/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/15/latest-viral-video-news-nation-viral-video-viral-video-trending-viral-video-viral-news-in-hindi-viral-video-clip-viral-video-news-2-18.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया के जमाने में आजकल ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद मन में सवाल आता है कि क्या सच में कोई इंसान ऐसा कर सकता है? ऐसे ही कुछ कारनामों का मतलब ये है कि इसमें कोई तर्क नहीं है और न ही उस वीडियो से समाज में कोई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं जो अपने आप में हैरान करने वाला है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है यानी कि जिस मकसद से यह वीडियो बनाया गया था. आइए देखते हैं ये वायरल वीडियो.
इस खबर को भी पढ़ें- 5 में से 5 मानइस करेंगे तो कितना बचेगा? टीचर के सवाल पर बच्चे ने दिया हैरान कर देने वाला जवाब
इस कार पर कितने सिक्के लगे होंगे
वायरल वीडियो में आप एक कार देख सकते हैं. ये कार कोई आम कार नहीं है. अगर आप इस कार को ध्यान से देखेंगे तो चौंक जाएंगे. कार के ऊपर सिक्के चिपकाए गए हैं. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि इसमें एक सिक्का नहीं है बल्कि पूरी कार सिक्कों से ढक दी गई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार के साइड और बैक दोनों तरफ सिक्के चिपकाए गए हैं. आप समझ सकते हैं कि इस कार को सिक्कों से ढकने में कितने सिक्कों का इस्तेमाल हुआ होगा. वीडियो देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस कार पर कितने सिक्के लगे होंगे.
ये सब पैसे की बर्बादी है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऐसी कार उर्फी जावेद की हो सकती है. एक यूजर ने लिखा कि भाई क्या आप मंदिर की सीढ़ियों पर बैठे थे. एक यूजर ने लिखा कि आप बच्चों से भीख मंगवाते हैं? एक यूजर ने लिखा कि अगर इन पैसों से वह कार की सुरक्षा कर लेते तो बेहतर होता. एक यूजर ने लिखा कि ये सब पैसे की बर्बादी है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि भाई ऐसा करके तुम्हें क्या मिला, क्या तुमने कोई टैलेंटेड काम किया है? एक यूजर ने लिखा कि भाई ने शानदार कार बनाई है. वीडियो पर यूजर्स के शानदार कमेंट्स आ रहे हैं.
Source : News Nation Bureau