New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/20/viral-stunt-video-1-12.jpg)
वायरल स्टंट वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल स्टंट वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होता है कि क्या सच में हो सकता है? आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर युवाओं को क्या हो गया है? दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक और युवती को खतरनाक स्टंट करते हुए देखा जा सकते हैं. सोशल मीडिया पर खतरनाक स्टंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
फिल्म की शूटिंग नहीं है?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक और एक युवती दिखाई दे रहे हैं. तीनों एक ऊंची इमारत पर दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक युवती को बिल्डिंग से लटकाया हुआ है और वो अपनी हाथों से पकड़ा हुआ है. यहां कोई फिल्म की शूटिंग नहीं चल रही है बल्कि युवक रील बनाने के लिए युवती को बिल्डिंग से नीचे की ओर लटका दिया है और इसमें सहतमित उस लड़की की भी है.
तो मौत है पक्की?
वीडियो में देखा जा सकता है कि वो कितने हाइट पर है. इसमें कोई शक नहीं है कि अगर हाथ से लड़की छूट जाए तो उसकी मौत पक्की है. युवक और युवती को इस बात को जरा सा भी फर्क नहीं पड़ रहा है कि वो क्या कर रहे हैं? वहीं, एक युवक को देखा जा सकता है कि वो वीडियो बना रहा है. ये वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
2 words inke liye kuch pic.twitter.com/iEUqbrfKJl
— Prince (@Prince__0033) June 19, 2024
ये भी पढ़ें- डिलीवरी पैकेट के साथ मुफ्त में मिला कोबरा, यकीन नहीं हो रहा तो देखिए ये वीडियो
आखिर पुलिस ने क्यों नहीं ले रही है एक्शन?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ युवक और युवती वायरल होने के लिए जान भी दे सकते हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि इन तीनों के ऊपर पुलिस को एक्शन लेना चाहिए और 24 घंटे जेल के अंदर डाले. वीडियो देख कई लोगों ने अपनी गुस्सा जाहिर की है.
Source : News Nation Bureau