सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है, हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती को देख आपको दया आ जाएगी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बकरे के साथ सेल्फी लेना पड़ा महंगा
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह एक बकरे के साथ सेल्फी वीडियो बना रही हैं. लड़की के चेहरे पर काफी खुशी नजर आ रही है. लड़की बहुत खुश है लेकिन उसे नहीं पता कि कुछ देर बाद सीन बदलने वाला है. युवक के साथ कुछ ऐसा होता है, जिसकी लड़की ने उम्मीद भी नहीं की होगी.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की सेल्फी ले रही है, इसी दौरान बकरा तेजी से लड़की के पास आता है और उसके सिर पर तेजी से वार करता है. जिस तरह से लड़की के सिर पर वार करता है उसे देखकर आप कह सकते हैं कि लड़की को काफी चोट लगी होगी.
ये भी पढ़ें- ये हैं दुनिया के बेहतरीन टैलेंट, लोगों ने खुद लगाई इस पर मुहर, देखें वीडियो
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोगों को सेल्फी लेने का बड़ शौक है. एक यूजर ने लिखा कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के चस्का था और दीदी वायरल हो गई. एक यूजर ने लिखा कि आप लोग ट्रोल कर रहे हो लेकिन उसे चोट लगी है. एक यूजर ने लिखा कि हर कोई यही करता है लेकिन ज्ञान देना है तो सभी आ जाते हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई बकरे बदमाश ही होते हैं तो उनसे तो बचकर ही रहना चाहिए लगात है कि युवती को नहीं पता था?
ये भी पढ़ें- रात में अचानक खुलने लगा फ्रिज का दरवाजा...फिर जो हुआ, युवक को नहीं हुआ यकीन
Source : News Nation Bureau