Watch: रामपुर के अस्पताल में मचा बवाल, डॉक्टर और नर्स ने एक-दूसरे को जड़े थप्पड़

रामपुर के जिला अस्पताल में एक डॉक्टर और नर्स किसी बात पर आपस में ही भिड़ गए.  इतना ही नहीं दोनों गाली-गलौज पर भी उतर आए.  पुलिस और अस्पताल कर्मियों के सामने हुई घटना से अस्पताल में अफरातफरी मच गई.

रामपुर के जिला अस्पताल में एक डॉक्टर और नर्स किसी बात पर आपस में ही भिड़ गए.  इतना ही नहीं दोनों गाली-गलौज पर भी उतर आए.  पुलिस और अस्पताल कर्मियों के सामने हुई घटना से अस्पताल में अफरातफरी मच गई.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
viral video rampur

नर्स, डॉक्टर ने एक-दूसरे को मारा थप्पड़( Photo Credit : (फोटो-ANI))

इन दिनों पूरा देश महामारी कोरोनावायरस से लड़ रहा है. कोरोना लोगों को मानसिक रूप से भी बीमार कर रहा है. यहां हर व्यक्ति अब अपना मानसिक संतुलन खो रहा है. एक ऐसा ही वीडियो उत्तर प्रदेश के रामपुर से सामने आया है. रामपुर के जिला अस्पताल में एक डॉक्टर और नर्स किसी बात पर आपस में ही भिड़ गए.  इतना ही नहीं दोनों गाली-गलौज पर भी उतर आए.  पुलिस और अस्पताल कर्मियों के सामने हुई घटना से अस्पताल में अफरातफरी मच गई. पुलिस और अस्पताल कर्मचारियों ने दोनों को समझाकर मामला शांत करवाया. डॉक्टर और नर्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

Advertisment

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे डॉक्टर और नर्स के बीच बहस हो रही होती है, लेकिन अचानक नर्स डॉक्टर को थप्पड़ मार देती है, जिसका जवाब देते हुए डॉक्टर भी उसके साथ मारपीट शुरू कर देता है. ये पूरी घटना सोमवार रात की है. रामपुर के जिला अस्पताल में भर्ती किसी मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मरीज के परिजनों ने डॉक्टर से मृत्यु प्रमाण पत्र देने को कहा. आरोप है कि डाक्टर ने वार्ड में तैनात नर्स से पहले लिखकर लाने को कहा. परिजनों ने जब नर्स के पास पहुंचे तो नर्स भड़क गई. वह इमरजेंसी में पहुंची और वहां दोनों के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. दोनों के बीच गाली-गलौज हुई और फिर हाथापाई होने लगी. मामले की जानकारी डीएम को लगी तो उन्होंने जांच के आदेश दे दिए. 

और पढ़ें: गृह मंत्रालय ने बताया अब कैसे लगेगा लॉकडाउन, जानें नई गाइडलाइन 

अस्पताल चौकी प्रभारी सत्य विजय सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना पर वह मौके पर गए और दोनों को समझा बुझाकर शांत कराया. उधर, शहर कोतवाली प्रभारी तेजपाल सिंह ने बताया कि डाक्टर और नर्स के बीच मारपीट की जानकारी मिली है. लेकिन, अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी. दूसरी ओर घटना के कुछ देर बाद ही मारपीट का वीडियो वायरल कर दिया. 

इस मामले में नगर मजिस्ट्रेट रामजी मिश्र के मुताबिक दोनों के अपने-अपने आरोप हैं, मंगलवार को दोनों को बुलाया है दोनों के बीच जो भी समस्या है उसे सुलझाने का प्रयास किया जाएगा. बताया जा रहा है कि अस्पताल में काफी भीड़ थी और जिसकी वजह से तनाव बढ़ गया. यह दुर्घटना घटी जो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी पूरी जांच की जाएगी भविष्य में ऐसी घटना फिर न हो इस पर ध्यान दिया जाएगा.

Viral Video यूपी coronavirus कोरोनावायरस UP वायरल वीडियो Rampur Hospital Doctor and Nurse रामपुर हॉस्पिटल डॉक्टर और नर्स
      
Advertisment