/newsnation/media/post_attachments/images/2021/05/01/drviralvideo-38.jpg)
डॉक्टर ने बताया कोरोना का कारगार इलाज( Photo Credit : फोटो- Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
देशभर में कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है. हर दिन लाखों संक्रमित केस सामने आ रहे है. वहीं कोरोना की बेकाबू रफ्तार की वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था भी चरमरा गई है.
डॉक्टर ने बताया कोरोना का कारगार इलाज( Photo Credit : फोटो- Twitter)
देशभर में कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है. हर दिन लाखों संक्रमित केस सामने आ रहे है. वहीं कोरोना की बेकाबू रफ्तार की वजह से स्वास्थ्य व्यवस्था भी चरमरा गई है. लोग ऑक्सीजन से लेकर अस्पतालों में बेड्स तक के लिए दर-दर भटक रहे हैं. कोरोना बढ़ते आंकड़ों की वजह से लोगों के अंदर भय बढ़ गया है. हर कोई इस महामारी की वजह से दहशत में रह रहे हैं. . इस बीच जानकारों की तरफ से कोविड-19 से पीड़ित सामान्य मरीजों को घर में देखभाल करने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में फिजिशियन डॉक्टर अमरेंद्र झा ने बताया है कि अगर आप कोविड-19 का शिकार हो चुके हैं, तो इन दवाइयों की मदद ले सकते हैं.
कोरोना मरीजों में सबसे कारगर दवाई
— Dr. Amarendra Jha (@DrAmarendrakJha) May 1, 2021
डाक्टर के निर्देश पर ही लेंhttps://t.co/fL4ybOUnYs@J_Paatni @RukmaniBehera2 @sudhakardas @ShamsherSLive @GauravAgrawaal @SinghArvind03 @ashamishra @RealPradeepJha @vinodmishra64 pic.twitter.com/A2kH7M5BjV
इंग्लैंड के नेशनल हेल्थ सर्विसेज के सलाहकार डॉ. अशोक जैनर ने कोरोना से बचाव के लिए कुछ उपाय बताए हैं.
बीते 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. यह पहली बार है जब 1 दिन के अंदर 4 लाख से अधिक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में जहां 4 लाख से अधिक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए, वहीं इस दौरान 35 सौ से अधिक कोरोना रोगियों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में 24 घंटे के दौरान 4,01,993 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. इसी दौरान 3523 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 2,99,988 कोरोना रोगी स्वस्थ भी हुए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में अभी तक 1,91,64,969 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. हालांकि इनमें से 1,56,84,406 व्यक्ति कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ भी हो गए हैं.
नए आंकड़े सामने आने के बाद अब पूरे देश में एक्टिव कोरोना रोगियों की संख्या 32 लाख 68 हजार 710 हो चुकी है. यानी देशभर में 32 लाख से ज्यादा लोग अभी भी कोरोना वायरस से ग्रस्त हैं. कोरोना के कारण अभी तक पूरे देश में 2,11,853 लोगों ने अपनी जानें गवांई हैं. लगातार नौ दिन तक प्रतिदिन देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए. शनिवार को पहली बार यह आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया है.
और पढ़ें: Corona संकट के बीच विदेश में कोवैक्सीन उत्पादन की राह खोज रही मोदी सरकार
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27,047 नए मामले आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में 375 कोरोना रोगियों की मौत हुई है. इन्ही 24 घंटों में 25,288 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना से 16147 मरीजों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में अभी तक कुल 1149333 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. दिल्ली में एक दिन में 20 अप्रैल को सबसे अधिक 28395 लोग संक्रमित हुए थे. वहीं गुरुवार को एक दिन में सबसे अधिक 395 कोरोना रोगियों की मौत हुई थी.
वहीं महाराष्ट्र की बात की जाए तो यहां बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 62,919 मामले सामने आए. एक दिन में कोरोना से 828 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में संक्रमण के नए मामले गुरुवार की तुलना में कम रहे, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ गई. राज्य में गुरुवार को संक्रमण के जहां 66,159 मामले थे वहीं मृतकों की संख्या 771 थी.