/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/06/R-1-61.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियोज देखने को मिल जाते हैं जिन्हें देखने के बाद कोई भी हैरान रह जाता है. वीडियो देखने के बाद यही लगता है कि क्या वाकई ऐसा हो सकता है? जो वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. वह वीडियो अपने आप में हैरान कर देने वाला है. इस वीडियो में एक युवक का टैलेंट नजर आएगा. युवक का टैलेंट देख आप दंग रह जाएंगे.
इस खबर को भी पढ़ें- जब लड़की ने लगाया विदेशी को तिलक, देख लोग बोले- 'देवी ने सच में प्यार दिया है'
क्या आपने डीजे वाली साइकिल देखी है?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक साइकिल लिए खड़ा नजर आ रहा है. युवक की साइकिल चौंकाने वाली है. वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि साइकिल के ऊपर कई स्पीकर लगाए गए हैं. यानी साइकिल को एकदम मॉडिफाइड किया गया है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात है कि एक नहीं साइकिल के ऊपर ढेर सारे स्पीकर लगाया गया है. साइकिल के ऊपर इतने सारे स्पीकर को काफी शानदार तरीके से सेट किया गया है. अब वो दिन दूर नहीं है कि डीजे के लिए अब बड़ी गाड़ियों की जरुरत नहीं पड़ेगी.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि शौक बड़ी चीज होती है. इस बात का हमेशा ध्यान रखें. एक यूजर ने लिखा कि मुझे ये स्पीकर सिस्टम चाहिए, क्या आप इसे बेच सकते हैं? एक यूजर ने लिखा कि क्या कमाल कर दिया है भाई अपनी गली में भी डीजे लगाएंगे. एक यूजर ने लिखा कि भाई इसमें कितने स्पीकर हैं? एक यूजर ने लिखा कि ये टैलेंट भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि क्या बात है भाई आप तो बहुत भारी डीजे निकले. एक यूजर ने लिखा कि क्या बात है भाई, ये सब कैसे कर लेते हो?
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us