कोबरा के सामने अजगर बन गया भीगी बिल्ली, वीडियो देखकर चौंक जाएंगे आप

सोशल मीडिया पर आए दिन हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद तो दिमाग ही सुन्न हो जाता है.

सोशल मीडिया पर आए दिन हजारों वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद तो दिमाग ही सुन्न हो जाता है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
viral trending video

वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

सोशल मीडिया पर सांपों से जुड़े के कई वीडियो देखने मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते है कि देखने के बाद दिमाग ही सुन्न हो जाता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं. जो अपने आप में हैरान करने वाला है. अगर हम आपसे कहे कि एक कोबरा अजगर को निगल गया तो क्या यकीन करेंगे. यह यकीन करने लायक नहीं क्योंकि कोबरा अजगर के सामने काफी सामान्य सांप होता है लेकिन इस वीडियो ने सारा भ्रम तोड़ दिया है. तो चलिए सीधे वीडियो पर देखते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?

Advertisment

इस खबर को भी पढ़ें- काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे विपक्षी सांसद, राघव चड्ढा ने बोले- मणिपुर में शांति सुनिश्चित हो

कोबरा ने अजगर पर किया हमला
आमतौर पर बड़े सांपों को छोटे जीवों जैसे खरगोश, मेंढक, चूहे, कीड़े, पक्षी, मछली, अंडे और छोटे सांपों को भी निगलते हुए देखना काफी आम है. यहां तक ​​कि अजगर, एनाकोंडा और कोबरा जैसे विशाल सांप भी स्तनधारियों और अन्य सरीसृपों को खाते हैं. हालांकि, बड़े सांपों को दूसरे बड़े साँप को निगलते हुए देखना काफी दुर्लभ है. हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है जिसमें एक बड़े कोबरा को अजगर को निगलते हुए देखा जा सकता है. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और नेटिज़न्स ने अपना दुख व्यक्त किया है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raj Media (@rajsinghmedia_123)

जहर से मार देता है
वीडियो में देखा जा सकता है कि कोबरा धीरे-धीरे इंच-इंच करके अजगर को निगल रहा है. हालाँकि, अजगर गतिहीन प्रतीत होता है. जैसा कि प्रतीत होता है, मोनोकल्ड कोबरा ने बर्मीज अजगर पर हमला किया और उसे अपने जहर से मार डाला. कोबरा ने मरे हुए अजगर को खाना शुरू कर दिया. 21 सेकेंड के वीडियो में कोबरा अजगर को पूरी तरह निगल जाता है. यह वीडियो अपने आप में हैरान करने वाली है. आपको यह वीडियो कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरुर दें.

Source : News Nation Bureau

Viral News Viral Video Video viral on Social-Media snake story
      
Advertisment