/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/04/R-R-34-u-14-34-R-u-u-34-4-42.jpg)
गौरव तनेजा का वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और पायलट गौरव तनेजा का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट के जरिए गौरव ने अपनी आपबीत्ती बताई लेकिन यह आपबीत्ती राजनीतिक हो गई है. हम सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर गौरव ने ट्वीट क्या किया है? गौरव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं दिल्ली से गुरुग्राम आया हूं. यहां पर बिजली की कटौती भयानक है. इस ट्वीट के करने के बाद इसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी एंट्री मार दी है.
We have just moved to Gurugram from Delhi.
The power cuts here are terrible.— Gaurav Taneja (@flyingbeast320) July 3, 2023
सीएम ने क्या लिख दिया?
गौरव के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए सीएम ने लिखा कि दिल्ली बेस्ट है. सीएम के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर गौरव का यह ट्वीट राजनीतिक रंग ले चुका है. गौरव ने बताया कि वो गुरूग्राम में बिजली की मार झेल रहे हैं. वह जहां शिफ्ट हुए हैं. उस एरिया में बिजली कटौती अधिक हो रही है. इसके कारण उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है.
सीएम के ट्वीट पर लोगों का रिप्लाई
सीएम के ट्वीट के बाद लोगों के रिप्लाई भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली में बिजली 200 यूनिट फ्री है. दिल्ली में बिजली कटने का नाम नहीं लेती है. एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली के विकास को देख लोगों को जलन हो रहा है. एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बेस्ट हैं लेकिन अब कम काम करने लगे हैं. वो बाहर की राजनीति में ज्यादा इंटरस्टेट ले रहे हैं. वीडियो कई यूजर्स ने सीएम की खिंचाई भी की है.
Delhi is the best… https://t.co/70Gz64JF2r
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 4, 2023
गौरव तनेजा कौन हैं?
गौरव तनेजा उर्फ फ्लाइंग बीस्ट एक पायलट और एक भारतीय YouTuber हैं. वह अपने यूट्यूब चैनल "फ्लाइंग बीस्ट" से प्रसिद्ध हैं. फिलहाल देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं लेकिन इस किए गए ट्वीट से पता चलता है कि गौरव अब गुरूग्राम में शिफ्ट हो गए हैं गौरव तनेजा का जन्म सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी योगेन्द्र कुमार तनेजा और शिक्षिका भारती तनेजा के घर हुआ और उनका पालन-पोषण उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ. गौरव ने सिविल इंजीनियरिंग प्रसिद्ध आईआईटी खड़गपुर से पढ़ाई की.
Source : News Nation Bureau