Viral Video: आंधी में छाते के साथ हवा में उड़ गया शख्स! वायरल हो रहा ये वीडियो, देखकर छूट जाएगी हंसी

चीन के हेबेई प्रांत के लैंगफैंग में आंधी में एक शख्स सनशेड छाते के साथ हवा में उड़ गया. गनीमत ये रही कि उस शख्स को इस हादसे में कोई चोट नहीं लगी. अब उस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी.

चीन के हेबेई प्रांत के लैंगफैंग में आंधी में एक शख्स सनशेड छाते के साथ हवा में उड़ गया. गनीमत ये रही कि उस शख्स को इस हादसे में कोई चोट नहीं लगी. अब उस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी.

author-image
Ajay Bhartia
एडिट
New Update
Chinese man blown away with wind

आंधी में छाते के साथ उड़ता शख्स( Photo Credit : Instagram/@weatherchannel )

Chinese man blown away with wind: चीन के हेबेई प्रांत (Hebei Province) के लैंगफैंग (Langfang) में आंधी में एक शख्स सनशैड छाते के साथ हवा में उड़ गया. गनीमत ये रही कि उस शख्स को इस हादसे में कोई चोट नहीं लगी. अब उस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ये वीडियो @weatherchannel ने शेयर किया है, जिसके कैप्शन में एक आदमी एक सनशेड छतरी को उड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी वह शख्स छाते के साथ आंधी में उड़ गया. वायरल वीडियो में आप उस शख्स को आंधी के दौरान सनशेड अम्ब्रेला को कंट्रोल करने की कोशिश में उसके साथ उड़ते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो में क्या है दिखता

Advertisment

शुरुआत में, वायरल वीडियो (Instagram Viral Video) में एक टेंट को हवा से गिरते हुए देखा जा सकता है और कुर्सियां फिसलती हुई दिखाई देती हैं. इसके बाद एक शख्स को एक बड़े सनशेड अम्ब्रेला के साथ हवा में उड़ते हुए दिखाई देता है. इस दौरान वह शख्स छाते पर कंट्रोल करने की तमाम कोशिशें करते हुए दिखाई पड़ता है.

यहां देखें- Chinese man viral video

यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. दो पहले पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो पर अब तक 3 लाख 80 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इससे साफ होता है कि नेटिजंस को ये वीडियो खूब पंसद आ रहा है. वीडियो पर लाइक्स, व्यूज और कमेंट्स की संख्या लगातार बढ़ रही है.

वीडियो पर लोगों के कमेंट्स

वायरल वीडियो को देखकर नेटिजंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए. उन्होंने वीडियो में बड़ी संख्या में मजेदार कमेंट्स किए. एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, 'परिवहन में नवाचार, मुझे इसे देखना अच्छा लगता है.' एक अन्य यूजर ने कमेंट पोस्ट किया, 'वह दिन जब आपने कैप्टन जैक स्पैरो को पकड़ लिया था.' तीसरे शख्स ने लिखा, 'ओह! जब मैंने उस आदमी को हवा में बहते हुए देखा तो मैं हँस पड़ा! मैं बुरा हूं!' वहीं चौथे शख्स ने कमेंट किया, 'क्या हम हंसने के लिए बुरे लोग हैं.'

Source :News Nation Bureau

Viral News Viral Video Instagram Viral Video Chinese man flew with umbrella Chinese Man Viral Video
Advertisment