New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/22/pc-34-32-71.jpg)
cockroach news( Photo Credit : news nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
cockroach news( Photo Credit : news nation)
अच्छी नौकरी... ठीक-ठाक पैसा, फिर भी छोड़ दी जाॅब! दरअसल आजकल इंटरनेट पर एक खबर खूब वायरल हो रही है, जहां चीन की एक लड़की वहां के एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'जियाहोंगशु' पर हालही में एक अजीबो-गरीब पोस्ट शेयर करती है. पोस्ट में वो अपने खौफ को खुलेआम दुनिया के सामने जाहिर करती है, साथ ही वो इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर करती हैं. वो लड़की बीते कुछ दिनों से हो रही घटनाओं का जिक्र करते हुए, अपने खौफ के बारे में बताती है... इसके बाद वो आखिर में बस इतना कहती है कि- उसे यहां से किसी भी हालत में बाहर निकलना है... तो अब आप भी इसी ख्याल में होंगे की आखिर उस लड़की का खौफ है क्या? तो चलिए जानें...
दरअसल इस पूरे वाकये की शुरुआत होती है बीती 14 जुलाई से, जब चीन के दक्षिणी हिस्से में स्थित गुआंग्डोंग प्रांत में अभी-अभी रहने आई एक महिला जियाओमिन, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'जियाहोंगशु' पर कुछ पोस्ट शेयर करती है. इस पोस्ट में कुछ तस्वीरें होती है, जिनमें घर के दरवाजों के बीच मौजूद गैप में तामम ब्रोशर ठुंसे नजर आते हैं. पोस्ट देख ऐसा मालूम हो रहा था, जैसे जियाओमिन दरवाजों के उस गैप से किसी के अंदर दाखिल होने की कोशिश को नाकाम कर रही है. मगर कौन था वो?
...तो ये था वो!
इससे जुड़ा पूरा किस्सा भी खुद जियाओमिन ने इंटरनेट पर सुनाया, तो दरअसल बात करीब तीन साल पहले की है, जब जियाओमिन वीडियो एडिटिंग और ग्राफिक डिजाइनर की नौकरी के लिए चीन के गुआंग्डोंग शहर आई थी, कुछ दिनों तक सब ठीक चल रहा था, मगर फिर अचानक एक रोज घर में बहुत सारे कॉकरोच नजर आए. इस कदर हावी तादात में जियाओमिन कॉकरोच देख घबरा गई, वो इसके बाद से लगातार कई दिनों तक पूरे घर में घिस-घिस साफ-सफाई करने लगी, तमाम तरह के कीटनाशक इस्तेमाल करने लगी, इस उम्मीद के साथ कि सबकुछ ठीक हो जाएगा, मगर वो गलत थी.
कुछ ही दिनों में उसने देखा कि घर में अब कॉकरोच की तादात पहले से कई गुना ज्यादा बढ़ गई है. अब वो पहले से और भी ज्यादा चौकन्ना रहने लगी, मगर इसका कोई फायदा नहीं हुआ. हर बीतते दिन के साथ जियाओमिन के घर में कॉकरोच बढ़ते ही जा रहे थे. आलम ये हो गया कि धीरे-धीरे उसके जहन में कॉकरोच का खौफ, इस कदर घर कर गया कि अब वो इसके नाम से डरने लगी. जब भी कहीं कॉकरोच देख या सुन लेती बौखलाने लगती.
बस जाना चाहती हूं...
धीरे-धीरे ये डर उसके दिमाग पर असर करने लगा और वो खुद को हमेशा सहमा हुआ पाती, ऐसे में जियाओमिन ने अपनी भावनाएं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'जियाहोंगशु' पर शेयर करते हुए बताया कि, उन्होंने यूं तो अपने पूरे जीवन में तमाम तरह की मुश्किलों का सामना किया है, मगर अब वो हार चुकी हैं. उनसे अब और नहीं होता. कॉकरोच का डर अब उनके अंदर बैठ गया है. उन्हें किसी भी हालत में यहां से जाना होगा. उन्होंने बताया कि वो अब नौकरी छोड़ चुकी हैं, अब वो सिर्फ एक हवाई जहाज का टिकट खरीद इस इलाके से रवाना होना चाहती हैं.
Source : News Nation Bureau