/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/17/untitled-design-38-32.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
जब बच्चे स्कूल जाते हैं तो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी होती है? माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं, जहां वे सुरक्षित रूप से पढ़ सकें. आपने देखा होगा कि आजकल बच्चे गाड़ियों से स्कूल जाते हैं ताकि वह सुरक्षित स्कूल पहुंच जाएं. अब हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं जो अपने आप में हैरान करने वाला है. इस वीडियो को देखने के बाद हर माता-पिता की परेशानी बढ़ने वाली है. खासकर वो माता-पिता जिनके बच्चे पढ़ने के लिए ऐसी यात्रा करके जाते हैं.
इस खबर को भी पढ़ें- उड़ते विमान में फटा मोबाइल फोन, उदयपुर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
स्कूली बच्चे ऐसे सफर करने पर मजबूर
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गाड़ी के ऊपर एक नहीं बल्कि कई बच्चे सवार हैं. सभी स्कूली बच्चे हैं, जो वाहन के ऊपर बैठकर सफर करने को मजबूर हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं. कुछ बच्चे गाड़ी के साइड में लटके हुए हैं तो कुछ बच्चे गाड़ी के अगले हिस्से यानी बोनट पर बैठे हुए हैं. इसमें कोई शक नहीं कि ये एक बड़ी घटने की आहट है. अगर थोड़ी सी भी चूक हुई तो इसमें बच्चों की जान भी जा सकती है. वही आश्चर्य की बात है कि पुलिस कहां है? क्या पुलिस ऐसे वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं करती?
ગુજરાતમાં ડબલ એન્જિન સરકારમાં @narendramodi@Bhupendrapbjp ના રાજકીય કાર્યક્રમો માટે ST બસ ગોઠવાય જાય પરંતુ બાળકોને સ્કૂલ જવા માટે બસ ના મૂકાય!
વિકાસના બણગા ફૂંકતી સરકારની જમીની વાસ્તવિકતા.#GujaratModelpic.twitter.com/ioUQuRhO9O— Amit Chavda (@AmitChavdaINC) July 14, 2023
वायरल वीडियो कहां का है?
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर कई यूजर्स के रिप्लाई भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि गाड़ी का नंबर प्लेट कहां है? एक यूजर ने लिखा कि ये बहुत गंभीर समस्या है. एक यूजर ने लिखा कि यह एक गंभीर समस्या है और इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए. आपको बता दें कि ये दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है. ये वीडियो गुजरात का है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us