/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/23/R-34-34-34-9-24.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियोज देखने को मिल जाते हैं, जो सभी लोगों को एक सीख दे जातें हैं. आज हम आपके साथ जो वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में हैरान कर देने वाला है. एक छोटे से बच्चे ने ऐसा काम किया कि हर कोई उसकी तारीफ करने लगा है. हमारे बीच बहुत से लोग हैं, जिनकी हम मदद करते हैं, हम उनसे हमारी मदद की उम्मीद करते हैं. लेकिन इस लड़के ने किसी की मदद नहीं की है, जो किसी से मदद की उम्मीद करेगा. उन्होंने निस्वार्थ भाव से काम किया है. इसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम होगी.
इस खबर को पढ़ें- कौन है पीएम मोदी से मिलने वाली मिस्ट्री गर्ल, सोशल मीडिया का पारा हुआ High, सिडनी की अनदेखी तस्वीरें
आखिर लड़के ने ऐसा क्या कर दिया?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का बारिश के दौरान सड़क पर साइकिल चलाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वह एक बंद नाले के पास रुका जहां बारिश का पानी जमा हो जाता है. इसके बाद जो लड़का करता है, वो दिल को छू लेने वाला पल होता है. लड़का अपनी साइकिल से उतर जाता है और नाली को बंद करने वाले पत्तों और कंकड़ों को हटाने लगता है. आप समझ सकते हैं कि ये कभी शिक्षा से नहीं मिल सकती है.
Education.❤️ pic.twitter.com/pwcOlYJZUo
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) May 23, 2023
किसने किया वीडियो शेयर
वायरल वीडियो को आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह संस्कार है, जो उसे घर से मिली है. शिक्षा तो हर कोई लेता है लेकिन ये तो एक संस्कार हिस्सा है. एक यूजर ने लिखा कि इसका दिल साफ है, ये दिखाता है. वीडियो वाकई दिल को छू लेने वाला है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे अब बच्चों में कम ही संस्कार देखने को मिलते हैं.
HIGHLIGHTS
- वीडियो वाकई दिल को छू लेने वाला है
- ये तो एक संस्कार हिस्सा है
- क्या आपने वीडियो देखा है?
Source : News Nation Bureau