सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो तो इतने कमाल के होते हैं कि यकीन ही नहीं होता कि क्या सच में ऐसा भी हो सकता है. ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिल रहा है सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद आप भी कुछ न कुछ रिएक्शन जरूर देंगे. इस वीडियो में एक छोटा सा बच्चा इतना शानदार गाना गाता है कि हर कोई उसका फैन हो जाता है.
यह खबर भी पढ़ें- बिना हेलमेट दूसरी महिला के साथ घूम रहा था शख्स, ट्रैफिक पुलिस ने फोटो समेत पत्नी को थमाया चालान
बच्चे ने गाया ऐसा गाना कि देख लोग हुए हैरान
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा यूनिफॉर्म में नजर आ रहा है. वह एक इंस्टाग्राम ट्रेंडिंग गाना गा रहा है. बच्चा सिंगर किंग का गाना 'तुझे जाने नहीं दूंगा' को बेहतरीन तरीके से गाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनके पीछे कई बच्चे सपोर्ट कर रहे हैं. इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि बच्चे में इंस्टाग्राम की लत साफ नजर आ रही है क्योंकि कुछ दिनों पहले ये गाना इंस्टाग्राम पर नंबर वन ट्रेंड कर रहा था.
वीडियो देख लोग हुए हैरान
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वाह क्या बच्चे की आवाज है. एक यूजर ने लिखा कि बच्चे ने कमाल का गाना गाया है. एक यूजर ने लिखा कि एक दिन ये हिमेश रिशेमिया बनेगा. एक यूजर ने लिखा कि ये आम सिंगर नहीं बनेगा. एक यूजर ने लिखा कि बच्चे को सोशल मीडिया से दूर ही रखो.गाना गाना अच्छी बात है लेकिन सोशल मीडिया की लत से बच्चे के व्यवहार में काफी बदलाव आएगा जो बच्चे के लिए उचित नहीं हो सकता है. कई लोगों ने बच्चे के गाने की तारीफ की है.
HIGHLIGHTS
- इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है
- एक दिन ये हिमेश रिशेमिया बनेगा
- लोगों ने बच्चे के गाने की तारीफ की
Source : News Nation Bureau