New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/26/viral-video-31.jpg)
Cute Baby Video( Photo Credit : Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Cute Baby Video( Photo Credit : Twitter)
Cute Baby Viral Video: बच्चे इतने मासूम होते हैं कि जब भी कोई उनसे कुछ कहता है तो वे तुरंत उसका जवाब देते हैं. फिर सामने वाले को बुरा ही क्यों न लग जाए. बच्चों की मासूमियत के चलते लोग भी अक्सर उनकी शरारतों पर उन्हें इग्नोर कर देते हैं. बच्चों के ऐसे वीडियो कई बार सोशल मीडिया में वायरल हो जाते हैं. जिन्हें देखकर हर कोई हंसने पर मजबूर हो जाता है. सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक बच्चे का है. बच्चे की मासूमियत देखकर यकीनन आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो बनी रणक्षेत्र, किसी ने चलाए लात, तो कुछ ने उठाए हाथ, फिर जमकर हुई मारपीट
बस में सफर कर रहा था बच्चा
इस वीडियो को @GarufaCapitan नाम के एक एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. जिसमें एक बच्चे को बस में सफर करते देखा जा सकता है. बच्चा खिड़की की साइड में बैठा हुआ है और पीछे की सीट पर बैठे यात्री की ओर देख रहा है. पीछे बैठे यात्री को देखकर बच्चा मुस्कुराने लगता है. बच्चे की मुस्कान इतनी प्यारी है कि पीछे बैठा शख्स भी शायद मुस्कुराने लगता है. शख्स को मुस्कुराता देखकर बच्चा खिलखिला कर हंसने लगता है. बच्चे के हाव-भाव देखकर शख्स अपने आप को रोक नहीं पाता और अपने पास मौजूद बिस्कुटों में से कुछ बिस्कुट निकाल लेता है और बच्चे को देने लगता है.
Haaaaaaaaaaaaa pic.twitter.com/VhQII7rOd0
— Capitán Garufa (@GarufaCapitan) October 23, 2023
शख्स के हाथ में बिस्कुट देखकर बच्चा खुश हो जाता है और अपना हाथ पीछे की ओर बढ़ा देता है. शख्स बच्चे को बिस्कुट दे देता है और बच्चा बिस्कुट लेकर बहुत खुश हो जाता है. बच्चा बिस्कुट लेकर अपनी सीट पर चला जाता है लेकिन उसके बाद जो होता है उसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. क्योंकि बच्चा शख्स को एक रिटर्न गिफ्ट देता है जिसे देखकर शख्स खुश हो जाता है.
ये भी पढ़ें: ऑटो ड्राइवर ने किया हैरान करने वाला स्टंट, देख लोगों ने पकड़ लिया माथा
बच्चे ने तुरंत दिया रिटर्न गिफ्ट
अपनी सीट पर जाने के बाद बच्चा पीछे बैठे शख्स को रिटर्न गिफ्ट देना चाहता है. लेकिन बच्चे के पास शायद देने के लिए कुछ नहीं था. इसलिए वह अपनी दूध की बोतल उठाता है और पीछे की ओर हाथ बढ़ाकर शख्स को देने लगता है. वह शख्स भी बच्चे का गिफ्ट लेने से इनकार नहीं करता और वह मुस्कुराते हुए दूध की बोतल ले लेता है. जिसे देखकर बच्चा भी मुस्कुराने लगता है. इस वीडियो को अब तक 400 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और ये सिलसिला अभी भी जारी है.
Source : News Nation Bureau