/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/15/untitled-design-2023-11-15t211651445-77.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में हैरान कर देने वाले होते हैं. कुछ वीडियो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, 22 मंजिला इमारत की छत पर खेल रहे दो छोटे बच्चों के दिल दहला देने वाले वीडियो ने इंटरनेट को झकझोर कर रख दिया है. भयानक वीडियो में एक लड़के को 22 मंजिला ऊंची इमारत की छत से कूदते हुए दिखाया गया है, ये वीडियो अपने आप में ही खतरनाक है.
ये भी पढ़ें- जान बचाने के लिए मेंढक ने दिखाई बहादुरी, आखिरी दम तक सांप से किया मुकाबला
22वें मंजिल पर खेल रहे थे बच्चे
सोशला मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि चीन की एक सोसायटी के इस वीडियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी हलचल मचा दी है. वायरल वीडियो की शुरुआत 22 मंजिला इमारत की छत के किनारे दो बच्चों के खेलने से होती है. चौंकाने वाली बात यह है कि उनमें से एक बच्चा एक छत से दूसरी छत पर कूदने लगता है, जरा सी चूक और बच्चे की 22 मंजिल से गिरकर मौत! एक दर्शक ने लड़कों को खतरनाक तरीके से एक छत से दूसरी छत पर छलांग लगाते हुए देखा और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान से सामने आया ये चौंकाने वाला वीडियो, देख दुनिया भर के लोगों ने पकड़ लिया माथा
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि यह डरावना क्षण किसी को भी भयभीत कर सकता है, लेकिन संपत्ति कर्मचारियों ने दोनों बच्चों को सुरक्षित बचा लिया. वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति ने तुरंत संपत्ति कर्मचारियों को बुलाया जो चौंक गए और दोनों युवा लड़कों को लेने गए. उन्होंने आगे कहा कि दोनों बच्चों को खतरे के इतने करीब आते देख उन्हें घुटनों के बल कमजोरी महसूस हुई. इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि जब भी वह कूदते हैं, मेरे दिल की धड़कन नाइट्रो बूस्ट पर हो जा रही थी. एक यूजर ने लिखा कि मेरी हार्टबिट तेज चल रही है. हमें तो लगा कि आज ये बच्चे नहीं बच पाएंगे.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us