/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/11/viral-video-12-37.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद आंखों को यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि आज की तारीख में लोग वायरल होने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बीच सड़क रीलाबाजी
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक बीच सड़क पर कुर्सी पर बैठा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुर्सी के पीछे युवक ने बाइक भी खड़ी की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक बड़े आराम से वीडियो बना रहा है. युवक को जरा भी ध्यान नहीं है कि वह क्या कर रहा है. इसके लिए पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह बिहार का है. हालांकि वीडियो से जुड़ी सटीक जानकारी हमारे पास नहीं है. इसलिए वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें- टोल मांगा तो बुलडोजर चालक को आया गुस्सा...बीच सड़क पर शुरू कर दी तोड़फोड़
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, सड़क पर ये सब ड्रामा करके तुम्हें क्या मिलता है? वीडियो पर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया है. एक यूजर ने लिखा कि बिहार पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि ये वाकई बेवकूफी है. ऐसे वीडियो बनाकर आपको क्या मिलता है? एक यूजर ने लिखा कि पुलिस अब भाई को हीरो बनने से नहीं रोक सकती.
कई लोगों ने वीडियो पर हैरानी जताई है. एक यूजर ने लिखा कि भाई बिहार पुलिस को इसे तीन महीने के लिए जेल में रखे और कम से कम 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाए. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आप कुछ भी कहिए इस रीलबाजों ने समाज को गंदा कर दिया है.
सड़क पर यह सब नौटंकी करने से आखिर क्या मिलता है? pic.twitter.com/qDcUZamx3h
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) June 11, 2024
ये भी पढ़ें- होश में बेहोश होकर गाड़ी चलाते हैं ऐसे लोग....आप भी रहिए इन जैसो से सावधान, नहीं हो रहा है यकीन तो ये वीडियो देखिए
Source : News Nation Bureau