New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/23/terror-attack-99.jpg)
CISF की बस पर आतंकी हमले का दिल दहला देने वाला CCTV वीडियो आया सामने( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
CISF की बस पर आतंकी हमले का दिल दहला देने वाला CCTV वीडियो आया सामने( Photo Credit : News Nation)
जम्मू कश्मीर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की बस पर शुक्रवार को हुए आतंकी हमले का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि आतंकियों ने ड्यूटी पर जा रहे जवानों पर किस तरह से घात लगाकर हमला किया. 2 मिनट और 2 सेकंड के इस वीडियो को समाचार एजेंसी ANI ने जारी किया है. ये वीडियो चड्ढा कैंप इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर लाइट्स जल रही है. वक्त सुबह के चार बजकर 25 मिनट का है. इस दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. तभी अचानक इस वीडियो क्लिप में करीब 30 सेकंड के बाद चौराहे पर एक बाइक दिखती है. फिर बस आने की आवाजें आती है. इसके बाद पल भर में ही ज़ोरदार धमाके से पूरा इलाका दहल उठा. आतंकियों ने पहले गोलियों से निशाना साधा. इसके बाद फिर ग्रेनेड से हमला कर दिया. पलक झपकते ही सन्नाटा धमाकों में बदल गया. चारों तरफ आग की चिंगारियां और धुएं का गुबार दिखने लगा. गौरतलब है कि इस हमले में सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) एस पी पाटिल शहीद हो गए. जबकि बस में बैठे दो अन्य लोग घायल हो गए थे. CISF की बस को कैसे निशाना बनाया गया इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो को देख कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
#WATCH CCTV footage of the terrorist attack on the bus carrying CISF personnel in the Sunjwan area of Jammu early yesterday
(Source unverified) pic.twitter.com/2TUzFIupZy
— ANI (@ANI) April 23, 2022
Source : News Nation Bureau