/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/21/viral-cat-video-33.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर रोज एक से बढ़कर एक वीडिया सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप एक पल के लिए चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे.सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
तोते की मस्ती हुई खत्म
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तोता और बिल्ली एक साथ नजर आ रहे हैं. बिल्ली बड़े आराम से बैठी है और तोता बिल्ली के सामने नाच रहा है. बिल्ली को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह थकी हुई है और आराम कर रही है.
You should not disturb someone who is sleeping. pic.twitter.com/gV7hlJAUe6
— Figen (@TheFigen_) May 20, 2024
वहीं दूसरी ओर तोता मस्ती में डूबा हुआ है. लेकिन तोते को क्या पता कि कुछ देर में उसकी मस्ती खत्म होने वाली है. तोते के डांस से बिल्ली परेशान हो जाती है और तोते को पीटना शुरू कर देती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह तोते को बेरहमी से मारने लगती है. मार खाने के बाद तोता डर जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इसके बाद तोता बिल्कुल शांत हो जाता है.
ये भी पढ़ें- रात के 12 बजे हुआ कुछ ऐसा...फिर ट्रेन पर हुआ भूतों का हमला, दिल दहला देगा ये वीडियो!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि बिल्ली का ब्रेकअप हो गया है और पापा मजे कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि कुछ भी कहो तोते ने कमाल का डांस किया है. एक यूजर ने लिखा कि तोते परेशान करने वाले होते हैं, मेरे पास भी एक तोता है और यह मुझे बहुत परेशान करता है. वीडियो पर कई लोगों ने तोते के लिए लिखा है. एक यूजर ने लिखा कि तोते की मस्ती बंद नहीं होनी चाहिए.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us