/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/17/untitled-design-37-69.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि क्या सच में ऐसा हो सकता है? हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसमें एक गाड़ी पेट्रोल, डीजल और गैस से नहीं बल्कि ऐसे ईंधन से चल रही है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. जो भी इस कार को देख रहा है, वो एकदम हैरान हो जा रहा है, सभी लोग एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर ये कैसे संभव है?
इस खबर को भी पढ़ें- चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग पर ट्रोल हुए पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी, यूजर्स ने जमकर की धुनाई
आग से चलती हुई कार
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक कार देखी जा सकती है. ये वीडियो किसी दूसरी कार से बनाया गया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर एक कार नजर आ रही है, जिसके निचले हिस्से में लकड़ी की आग जलती नजर आ रही है. मानो गाड़ी में आग लगी हुई हो. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि आग बहुत तेजी से भड़क रही है. अभी तक हमने सीएनजी, पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियां देखी थीं लेकिन ये अपने आप में चौंकाने वाली बात है.
यह कार कहां की है?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि हमने ये कार देखी है, ये कजाकिस्तान में चल रही है. एक यूजर ने लिखा कि ये मेरे दादाजी की कार है. एक यूजर ने लिखा कि क्या कार के नीचे खाना बन रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि क्या बात है, गाड़ी लकड़ी मोड़कर चल रही है. वीडियो में कई लोगों की प्रतिक्रियाएं चौंकाने वाली हैं, कुछ प्रतिक्रियाएं ऐसी हैं जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे. एक यूजर ने लिखा कि मैं इस कार को खरीदना चाहता हूं. क्या कोई बता सकता है कि यह कहां का वीडियो है?
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us