नई दिल्ली:
यह अजीबो-गरीब खबर यूपी से है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक कार चालक को पुलिस ने 500 रुपये का चालान (Challan) थमा दिया. कार चालक का कसूर सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. चालक ने कार के अंदर हेलमेट नहीं पहना था. कार में हेलमेट न पहनने पर चालान (Challan) काटने की संभवतः यह पहली घटना हो. बता दें नए ट्रैफिक नियम आने के बाद अब ट्रैफिक पुलिस एक्शन में आ गई है और नियम पालन न करने वालों के चालान (Challan) काट रही है.
यह भी पढ़ेंः चेक कर लें कहीं आपकी गाड़ी का तो नहीं कट गया चालान, अभी चेक करें, ये है पूरा प्रोसेस
जबसे नया ट्रैफिक रूल्स लागू हुए हैं पुलिस भी अजीबो-गरीब कारनामें करने शुरू कर दिए हैं. कुछ दिन पहले गुरुग्राम पुलिस ने स्कूटी चालक का 23000 और ट्रैक्टर चालक का 59000 का चालान काट दिया. झारखंड की राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक ने एक लाख रुपये के चालान कटने के डर से ट्रैफिक पुलिस अधिकारी के ऊपर ही गाड़ी चढ़ा दी. वहीं नोएडा में कार पर डंडा मारने को लेकर हुई नोकझोंक में कार चालक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. यानी बवाल-ए-जान बना चालान ट्रैफिक पुलिस का हथियार बन गया है.
यह भी पढ़ेंः विराट कोहली ने पोस्ट की शर्टलेस तस्वीर, फैंस बोले-आपका भी चालान कट गया क्या?
अब ANINews की खबर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के कार चालक पियूष वार्ष्णेय को 500 रुपये का चालान थमा दिया गया, क्योंकि उन्होंने कार के अंदर हेलमेट नहीं पहना था. 1 सिंतबर से नए ट्रैफिक नियम लागू हुए हैं. उनका चालान 27 अगस्त को काटा गया. बता दें, कार में हेलमेट पहनने का कोई नियम नहीं है. चालान में उनकी कार का नंबर है और हेलमेट न पहनने की वजह से 500 रुपये का चालान बताया गया है. अब कार चालक पियूष वार्ष्णेय विरोध में रोज कार के अंदर हेलमेट पहनकर निकलते हैं.
यह भी पढ़ेंः नोएडा : कार चालक का पुलिस काट रही थी चालान, हार्ट अटैक से गई युवक की जान
पियूष वार्ष्णेय ने कहा- 'मुझे एक ई-चालान मिला. 500 रुपये का चालान इसलिए हुआ क्योंकि मैंने कार के अंदर हेलमेट नहीं पहना था. उस डर के कारण मैंने तब से हेलमेट पहना हुआ है. कार मेरे पिता के नाम पर है, लेकिन वह बीमार रहते हैं. आ नहीं सकते, इसलिए मैं हेलमेट पहनकर कार में यात्रा कर रहा हूं.'
यह भी पढ़ेंः चेकिंग का वीडियो बनाने से रोक नहीं सकती ट्रैफिक पुलिस, जानें अपने अधिकार
हालांकि ट्रैफिक एएसपी अज़ीज़ुल हक़ ने कहा- 'ये एक गलती हो सकती है. वेरिफिकेशन के बाद इसे ठीक कर दिया जाएगा. हमें शख्स द्वारा शिकायत मिली है कि कार चलाते वक्त हेलमेट न पहनने पर ई-चालान मिला है. हम चालान को वेरीफाई कर रहे है और इसे गलत पाए जाने पर रद्द कर देंगे.'
जानें अपने अधिकार
यह भी पढ़ेंः वाहन की कीमत से ज्यादा चालान तो जब्त करवा दें गाड़ी, अगर ऐसा सोच रहे हैं तो पढ़ें यह खबर