सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. अगर हम आपसे कहें कि एक कार को एक बाइक चला रही है तो क्या आप यकीन करेंगे? ये अपने आप में हैरान करने वाली बात है लेकिन इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. हमें भी एक पल के लिए ट्रस्ट नहीं हुआ लेकिन इस वीडियो ने सारे भ्रम तोड़ दिए हैं.
बाइक की इंजन से कार कैसे चल सकता है?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक वैगनर नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वैगनर अपने इंजन से नहीं बल्कि बाइक के इंजन से चल रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार के पिछले पहिये को बाइक के इंजन से जोड़ा गया है और फिर कार चलाई जा रही है. यह अपने आप में वाकई आश्चर्य की बात है कि एक कार बाइक के इंजन पर कैसे चल सकती है. हालांकि इसमें कोई शक नहीं कि अगर थोड़ी सी भी चूक हुई तो हादसा होना तय है. ये वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- Spider Man के साथ हुआ बड़ा हादसा, दरवाजे पर कर रहा था स्टंट, देखें वीडियो!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के हैरान कर देने वाले कमेंट भी सामने आ रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि आज कुछ भी देखा जा सकता है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि भाई ऐसे प्रयोग अपने आप में बकवास हैं. एक यूजर ने लिखा कि जुगाड़ तो ठीक है लेकिन यात्री कहां बैठेंगे. एक यूजर ने लिखा कि अगर इस गाड़ी का चालान काटा जाएगा तो चालान में क्या लिखा होगा? वीडियो पर कई लोगों ने मजेदार रिएक्शन भी दिए हैं.
Source : News Nation Bureau