Advertisment

क्या आपने अपने 500 और 2000 रु के नए नोट पर पीएम मोदी का वीडियो देखा ?

8 नवंबर को 500 और 1000 रु के पुराने नोट को अचानक बंद करने के केंद्र सरकार के फैसले पर पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया था

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
क्या आपने अपने 500 और 2000 रु के नए नोट पर पीएम मोदी का वीडियो देखा ?
Advertisment

8 नवंबर को 500 और 1000 रु के पुराने नोट को अचानक बंद करने के केंद्र सरकार के फैसले पर पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया था। लेकिन क्या आपको पता है कि आप उनके इस भाषण को अपने नए 500 और 2000 के नोट के जरिए देख और सुन भी सकते हैं और इसके लिए आपको किसी इंटरनेट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

जानिए कैसे आप 500 और 2000 के नए नोट के जरिए देख सकते हैं नोटबंदी पर पीएम का पूरा भाषण

1.इस वीडियो को देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर के जरिए एक ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम Modi keynote है।

2.इसके बाद आप जैसे ही इस ऐप को फोन में खोलेंगे आपका कैमरा ऑन हो जाएगा, कैमरा ऑन होने के बाद आपको इसे 500 या 2000 रुपये के पुराने नोट के सामने ले जाना पड़ेगा।

3.आपका फोन जैसे ही नए नोट को स्कैन करेगा वैसे ही पीएम मोदी के 8 नवंबर को दिए गए भाषण का वीडियो चलने लगेगा।

और पढ़ें: अगर आपके खाते में जमा हुआ है दूसरे का कालाधन तो हो सकती है 7 साल कैद

4.लेकिन जैसे ही आप फोन को नए नोट के ऊपर से हटाएंगे वीडियो खुद ब खुद बंद हो जाएगा।

5.इस वीडियो को आप 100, 500, और 1000 रु के पुरान नोट पर नहीं देख पाएंगे क्योंकि ये सिर्फ नए नोट पर काम कर रहा है।

और पढ़ें: जिनके खाते में जमा हुए अधिक कैश उन्हें आयकर विभाग ने थमाया नोटिस

6. रोचक बात ये है कि अगर आप अपने फोन को नोट के पास ले जाएंगे तो वीडियो भी आपके नजदीक आ जाएगा और अगर आप फोन को नोट से दूर करेंगे तो वीडियो भी दूर नजर आता है।

जब हमने इस ऐप की पड़ताल की तो हमें पता चला कि ये ऐप ना सिर्फ 500 और 2000 के नए नोट पर काम कर रहा बल्कि अगर आप इस ऐप के जरिए अपने कम्प्यूटर स्क्रीन पर नए नोट की तस्वीर को भी स्कैन करेंगे तो वीडियो प्ले हो जाता है।

Source : News Nation Bureau

New Currency demonetization मोदी के नये नोट ऐप modi keynote app narender modi '
Advertisment
Advertisment
Advertisment