Viral Video : ट्रैफिक जाम में बस ड्राइवर ने किया लंच, लोग देख बोले- 'किसी की जान भी गई होगी'

हमारे देश में ट्रैफिक जाम की समस्या आम है. हम में से कई लोगों का समय रोजाना ट्रैफिक जाम में बर्बाद हो जाता है. कई बार तो जाम इतना ज्यादा लग जाता है कि घंटों सड़कों पर ही गुजारनी पड़ती है.

हमारे देश में ट्रैफिक जाम की समस्या आम है. हम में से कई लोगों का समय रोजाना ट्रैफिक जाम में बर्बाद हो जाता है. कई बार तो जाम इतना ज्यादा लग जाता है कि घंटों सड़कों पर ही गुजारनी पड़ती है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral trending video

वायरल वीडियो( Photo Credit : instagram/Sai Chand Bayyavarapu)

हमारे देश में ट्रैफिक जाम की समस्या आम है. हम में से कई लोगों का समय रोजाना ट्रैफिक जाम में बर्बाद हो जाता है. कई बार तो जाम इतना ज्यादा लग जाता है कि घंटों सड़कों पर ही गुजारनी पड़ती है. आपने देखा होगा कि इस जाम की समस्या से कई लोगों की मौत एंबुलेंस में ही हो जाती है. यह समस्या देश के लगभग सभी शहरों में देखने को मिलता है. इससे निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस प्रयास रहती है, लेकिन इसके बाद भी यह जाम परेशानी का कारण बना हुआ है. एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप एक पल के लिए हैरान रह जाएंगे.

Advertisment

जाम में ड्राइवर लंच ने किया 
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बेंगलुरु का है. वायरल वीडियो में एक ट्रैफिक जाम बस ड्राइवर काफी देर तक फंसा हुआ है. इस बीच वह अपना लंच कर लेते हैं. ये वीडियो बताता है कि इस शहर में जाम कितना भीषण है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ड्राइवर लंच करने के बाद आराम से पानी पीते हैं.

वीडियो दिल को छू जाएगा लेकिन...

वीडियो देख हैरान हुए लोग
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ड्राइवरों का संघर्ष वास्तव में  कठिन है, मैं अपने पिता को इतनी सारी चीजों का त्याग करते हुए देखती हूं लेकिन मुझे बीएमटीसी ड्राइवर की बेटी होने पर गर्व है. मैं सभी से उनका सम्मान करने का अनुरोध करती हूं. एक यूजर ने लिखा कि यदि वह मधुमेह रोगी है तो उसे समय पर भोजन करने की आवश्यकता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कहां है, क्या कर रहा है. वीडियो कुछ ऐसे रिएक्शन है, जिन्हें देखने के बाद आप कहेंगे कि अभी इंसानियत बची है.

HIGHLIGHTS

  • मुझे बीएमटीसी ड्राइवर की बेटी होने पर गर्व है
  • जाम में बस ड्राइवर लंच कर लेता है
  • जाम देख हैरान हुए लोग

Source : News Nation Bureau

Traffic Police Traffic Jam on road Video viral on Social-Media
Advertisment