/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/21/67-87.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कई वीडियो सामने आते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद दिमाग चकरा जाता है. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप कहेंगे कि आज चोरों की वाट लगने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें चोरों का एक समूह एक घर पर हमला करता है लेकिन पूरा मामला पलट जाता है. इस वीडियो ने चौंका दिया है कि अगर चोरों ने थोड़ी देर और कर दी होती तो खून-खराबा हो जाता. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
चोरों की लग गई वाट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रात में घर के ऊपर चोरों की ग्रुप ने हमला कर दिया है. चोर बार-बार घर के दरवाजे पर धावा बोल रहे हैं. वे इतनी तेजी से हमला कर रहे हैं कि दरवाजा टूट जाए लेकिन चोरों को नहीं पता था कि वे घर में चोरी करने आये हैं और उनके साथ कांड हो जाएगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर दरवाजा तोड़ने की कोशिश करते हुए घर के अंदर जाने के प्रयास में लगे होते हैं लेकिन तभी घर के अंदर गोली चलने लगती है.
ये भी पढ़ें- छात्र ने लगाया जय 'श्री राम का नारा' तो प्रोफेसर को आया गुस्सा, देखें वीडियो
चोरों ने गलत घर पर दी दस्तक
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि चोरों के साथ गलत हुआ है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि चोरों ने गलत घर का चयन कर लिया. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ये क्या हो गया है? चोर तो जान बचाने के लिए भागने लगे. एक यूजर ने कहा कि ये तो अब चोरी करने में भी कई बार सोचेंगे. वीडियो पर कई लोगों ने चोरों के ऊपर मजे लिए हैं.
Homeowner shoots at a group of armed men during an attempted home invasion pic.twitter.com/xb2LZj0Lla
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) October 20, 2023
Source : News Nation Bureau