/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/18/untitled-design-58-96.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
भाई बहन का प्यार निराला होता है. यह एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें एक भाई की अपनी बहन के प्रति जिम्मेदारी होती है. इसलिए हमारे देश में राखी जैसे त्योहार मनाए जाते हैं. उस राखी का अर्थ यह है कि भाई को अपनी बहन की मुसीबत में हमेशा साथ देना चाहिए. यह प्यार सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी देखने को मिलता है. ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भाई अपनी बहन के लिए प्यार दिखाता है जो इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लेता है. यह वीडियो अपने आप में दिल को छू लेने वाला है.
यह खबर भी पढ़ें- जब युवक ने कोबरा को किया KISS,फिर आगे जो हुआ वो कर देगा हैरान
बारिश की पानी से बचाता है भाई
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेज बारिश हो रही है. तेज बारिश में एक छोटा बच्चा नजर तेजी से कार की ओर भागता नजर आ रहा है. कार में जैसे ही आता है, वो अपने टी-शर्ट में अपनी बहन को छिपाकर रखता है. ताकि वो बारिश की पानी से गिला न हो जाए. वो बड़े ही प्यार से अपनी बहन को कार के अंदर लेकर आता है. उसकी बहन जरा सी पानी से गिला नहीं होती है. दोनों के बीच ये प्यार देख लोगों को काफी पंसद आया है. हर कोई वीडियो पर भाई की तारीफ कर रहा है.
He is wonderful brother, she is so lucky. pic.twitter.com/XEy9RLfLsU
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) May 17, 2023
भाई का प्यार देख लोग भावुक
एक ट्विटर यूजर ने वीडियो को पोस्ट किया है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि वह काफी शानदार भाई है. बहन काफी लकी है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई हमेशा अपनी बहन के लिए खड़ा रहता है. एक असली भाई अपनी बहन को कभी दुखी नहीं देख सकता है. एक यूजर ने लिखा कि बहन तो बहन होती है, उसकी परेशानी मेरी परेशानी है. एक यूजर ने लिखा कि दिल को ये वीडियो छू लिया यही प्यार सदा रहना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि बस दोनों ऐसी ही खुश रहें. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया में भाई की तारीफ और बहन को बधाई दी है. वाकई ये वीडियो दिल को छू लेने वाला है.
HIGHLIGHTS
- भाई और बहन का प्यार वायरल
- बारिश की पानी से बचाता है
- कई लोगों ने वीडियो शेयर किया
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us