logo-image

ब्रिटिश एयरवेज का विमान क्रैश होते-होते बचा, हैरतअंगेज वीडियों आया सामने 

विमान के पायलट ने एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश की थी, तब वहां लगभग 144 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं.

Updated on: 03 Feb 2022, 08:17 AM

highlights

  • ऐसे में विमान एअरबस- A321 ग्राउंड टच करते ही संतुलन खो देता है
  • ब्रिटिश एयरवेज (British Airways)  ने सफाई पेश की है
  • पहिए जैसे ही जमीन छूता है, उसका संतुलन बिगड़ जाता है

लंदन:

दुनिया के सबसे व्‍यस्‍त ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर एक हैरतअंगेज दृश्य सामने आया. एक विमान लैंडिंग के दौरान डगमगाया और लगा कि वह क्रैश हो जाएगा, मगर  जब ऐसा लग रहा था, वह गिरकर क्रैश हो जाएगा. इसके तुरंत बाद वह एक बार फिर उड़ान भर लेता है. इसके बाद एक सुरक्षित लैंडिंग हुई. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल जब विमान के पायलट ने एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश की थी, तब वहां लगभग 144 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं. कोरी तूफान के कारण हवाएं काफी तेजी से बह रह थीं. ऐसे में विमान एअरबस- A321 ग्राउंड टच करते ही संतुलन खो देता है. इस घटना पर ब्रिटिश एयरवेज (British Airways)  ने सफाई पेश की है.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विमान के लैंडिंग के समय दोनों पहिए एक साथ जमीन को टच करते हैं और पहियों की रगड़ से धुआं उठता है. तभी ऐसा लगता है कि विमान अपना संतुलन खो दिया है और वह एक ओर झुक रहा है. पहिए जैसे ही जमीन छूता है, उसका संतुलन बिगड़ जाता है. वह डगमगा जाता है. ऐसे वक्‍त विमान वापस आसमान की ओर ऊपर उठ जाता है, मगर उसका पिछला हिस्सा जमीन को छू जाता है. हालांकि इससे कोई असर नहीं होता है. ब्रिटिश एयरवेज के प्रवक्ता के अनुसार सभी पायलट उच्च प्रशिक्षित होते हैं और वे मौसम और हालात खराब होने पर विमान को संभाल लेते हैं. वायरल वीडियो पर  तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. यूजर्स पायलट की तारीफ कर रहे हैं.