/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/16/viral-video-6-23.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
सोशल मीडिया पर शादी के वीडियो खूब देखने को मिलते रहते हैं. कई बार शादी के ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही शादी का वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको विश्वास नहीं हो सकता है कि क्या वाकई में ये शादी के दिन ऐसा हो सकता है? दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दूल्हा और दुल्हन देखे जाते हैं. सोशल मीडिया पर पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
पति और पत्नी भीड़ जाते हैं
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह शादी के जयमाला स्टेज का है, जहां दूल्हा-दुल्हन हैं. रिवाज के मुताबिक एक दूसरे को माला पहनानी चाहिए लेकिन यहां तो अलग ही नजारा चल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब दूल्हा अपनी दुल्हन को मारना शुरू करता है तो दुल्हन भी पलटवार करती है. वह अपने होने वाले पति को मारती है. वह अपने पति को निशाना बनाती है और उसे पीटना शुरू कर देती है. पति भी नहीं रुकता, वह भी बहुत मारता है.वहीं, दोनों परिवार झगड़ा खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मामला सुलझता नजर नहीं आ रहा है.
दो अजनबी जो काम 6 महीने बाद करना था वह अभी से शुरू कर दिया 😂 मैं तो उस पंडित को खोज रहा हूं जिसने इनके 36 गुण मिलाए हैं। pic.twitter.com/xWK4IGfX2Y
— Reetesh Pal (@PalsSkit) May 16, 2024
ये भी पढ़ें- बिल्ली के सामने फूट-फूटकर रोया, मांगी रहम की भीख, फिर भी नहीं मानी, नहीं हो रहा है यकीन तो देख लीजिए ये वीडियो
दूल्हा और दुल्हन को देख हैरान हुए लोग
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर ये हकीकत है तो ये वाकई हैरान करने वाली बात है. एक यूजर ने लिखा कि अगर कुछ ही लोग होते तो हम बाद में लड़ते, यहां लड़ने की क्या जरूरत थी? एक यूजर ने लिखा कि ऐसी घटनाएं खूब देखने को मिल रही हैं, अगर इसे नहीं रोका गया तो समाज कहां जा रहा है ये सोचने वाली बात है. कई लोगों ने वीडियो पर हैरानी जताई है.
ये भी पढ़ें- पानी में सांप और बगुले के बीच भयंकर युद्ध, आखिर तक लड़ाई में चली खूनी जंग
Source : News Nation Bureau