New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/01/dulha-59.jpeg)
file photo( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
file photo( Photo Credit : News Nation)
शादियों का माहौल है, हर कोई शादी में अनोखा काम करके चर्चित होना चाहता है. ऐसा ही एक चर्चित वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. क्योंकि दुल्हा व दुल्हन का कारनामा ही कुछ ऐसा है. वीडियो को अब तक लखों बार देखा जा चुका है. साथ ही लाइक्स का सिलसिला भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. खैर जो भी हो बहुत ही फनी वीडियो है. वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॅार्म पर शेयर किया जा चुका है.
यह भी पढें :इन बैंकों के ग्राहक हो जाएंगे मालामाल, खाते में आएंगे पांच-पांच लाख रुपए
आइडिया हुआ फ्लॉप
दरअसल, ये शानदार वीडियो (KUNGFU PANDAY) नामक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. बताया गया कि दुल्हा व दुल्हन ने स्टेज पर ऐंट्री के प्लानिंग की थी. कि उनकी ऐंट्री ऐसी होगी जो एक नजीर बनेगी. लेकिन उनका आइडिया पूरी तरह प्लाप साबित हुआ. क्योंकि ऐंट्री के बाद ही उनके साथ जो हुआ वीडियो में आप देख सकते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक शादी का मंडप सजा है. तभी दुल्हा और दुल्हन की अनोखे अंदाज में ऐंट्री (Bride-Groom Entry On JCB)होती है. जैसे ही दुल्हा और दुल्हन JCB में बैठकर स्टेज की और बढ़ रहे होते हैं. तभी जेसीबी के ड्राइवर से डाउन बटन प्रेस हो जाता है. इसके बाद दुल्हा-दुल्हन धड़ाम से नीचे गिर जाते हैं. पास खड़े सभी लोगों की हंसी रोके नहीं रुकती है.
JCB wala bhul gaya Shaadi ka order hai 🤦♂️😝🤣🤣🤣 pic.twitter.com/wXJMDdjPb0
— Kungfu Pande 🇮🇳2.0 (@pb3060) November 28, 2021
मात्र 15 सेकंड के इस वीडियो ने सोशल मिडिया पर धमाल मचाया है. वीडियो देखकर यूजर्स के कमेंट्स भी अनोखे ही आ रहे हैं. खैर जो भी हो आप वीडियो देखकर लुत्फ उठाइये.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau