/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/23/your-paragraph-text-8-72.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
आज के जमाने में ब्लागिंग का लत लगभग लोगों को लगा चुका है. हर कोई अपने अपने एरिया के मुताबिक, ब्लॉगिंग कर रहा है. इसमें कई ऐसे ब्लॉगर हैं, जो काफी पैसा भी कमा रहे हैं. लेकिन आपको बता दें कि ब्लॉगर की लाइफ भी सामान्य नहीं है. उनके काम भी जोखिम भरा होता है. ऐसे में वो काफी सर्तक होकर ब्लॉगिंग करते हैं. इसमें सबसे खतरनाक बाइकर्स की ब्लॉगिंग होती है, जो रिस्क लेते हुए सड़कों पर ब्लॉग शूट करते हैं लेकिन कभी कभी जब नसीब खराब होता है तो उनके साथ हादसा भी हो जाता है.
इस खबर को भी पढ़ें- बंगाल में चीरहरण! महिलाओं के कपड़े उतारे... चप्पलों से पीटा... वीडियो हो गया Viral
सड़क से सीधे नहर में
यहां हम एक वीडियो लेकर आए हैं जो गाड़ी चलाते समय व्लॉगिंग के विनाशकारी परिणाम को दर्शाता है. वीडियो में एक युवक को व्लॉगिंग करते हुए बाइक चलाते हुए दिखाया गया है. युवक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कोई उसका इंतजार कर रहा है और उसे पहले ही काफी देर हो चुकी है जिसके लिए वह अपनी बाइक से भाग रहा है. युवक अपनी बाइक सड़कों पर चलाता है और नहर के किनारे एक गली में पहुंचता है. अचानक दूसरी सड़क से एक स्कूटर हॉर्न बजाता हुआ व्लॉगर के सामने आता है. जैसे ही दूसरी बाइक व्लॉगर के करीब आती है, अपना नियंत्रण खो देता है और सड़क से नीचे फिसल जाता है. बाइक सड़क से लुढ़क कर नहर में समा गयी. उसकी बाइक को पानी में डूबते हुए देखा जा सकता है और वह अपना सिर ऊपर उठाता है.
यही होती है ब्लॉगर की लाइफ
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई हजार लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों के रिप्लाई आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वीडियो देखकर हंसी आई लेकिन उस लड़के के लिए दुख भी हुआ अगर वह थोड़ा भी जागरूक होता तो ऐसा नहीं होता. एक यूजर ने लिखा कि क्या बात है, ऐसे ही ब्लॉगिंग होगी तो कैसे चलेगा. एक यूजर ने लिखा कि एक ब्लॉगर की जिंदगी ऐसी ही होती है. हम खुद नहीं जानते कि हमारे साथ कब क्या हो जाए.
Vlogging in india during monsoon season 🤣 pic.twitter.com/oh0YUofi24
— SwatKat💃 (@swatic12) July 22, 2023
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us