Viral Black Momo: ब्लैक मोमोज देख लोगों ने पकड़ लिया माथा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

क्या आप मोमोज खाने के शौकीन हैं

क्या आप मोमोज खाने के शौकीन हैं

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
ब्लैक मोमोज

ब्लैक मोमोज( Photo Credit : instagram/nepal.food)

क्या आप मोमोज खाने के शौकीन हैं? अगर हां तो यह खबर आपके लिए है. अब बाजार में नए-नए मोमोज आ गए हैं. इस मोमोज को देखने के बाद आधे से ज्यादा लोग सोच रहे हैं कि क्या ऐसे मोमोज होते हैं? अगर आप भी मोमोज लवर हैं तो मोमोज देखकर आपको एक पल के लिए गुस्सा आ जाएगा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक फूड ब्लॉगर ब्लैक मोमोज दिखा रहा है. आपने देखा होगा कि मोमोज व्हाइट कलर का होता है, ऐसे में कोई मोमोज के साथ कुछ ऐसा करेगा तो जाहिर सी बात है कि मोमोज लवर को देख भड़केंगे. आप बस वीडियो देखते वक्त अपने आप पर काबू रखना है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- वादियों का नजारा देख लोग हुए पागल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

क्या आपने काला मोमोज देखा है?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक फूड ब्लागर प्लेट में ब्लैक मोमोज लिया है. वीडियो को पोस्ट करने के बाद लोगों से पूछ रहा है कि क्या काला मोमोज खाना पसंद करेंगे? ब्लॉगर काफी शानदार वीडियो के जरिए मोमोज उठाते हुए वीडियो बनाया है. इस मोमोज को देखने के बाद लग रहा है कि मोमोज को आग पर जला दिया गया है. ये अपने आप में हैरान करने वाला मोमोज लग रहा है. ये मोमोज कैसा लगा आप बताए? 

ब्लैक मोमोज देख भड़क गए लोग
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि कृपया मोमोज को बर्बाद नहीं करे. एक यूजर ने लिखा कि जिसने भी किया है, उसे मिला दो भाई उसे आज्ञा करेंगे कि आप मोमोज के साथ अन्याय नहीं करिए. एक यूजर ने लिखा कि क्या अब यही देखना रह गया था,पक्का दिल्ली में हुआ होगा. कई लोगों ने मोमोज के प्रति गुस्सा जाहिर किया है. कुछ लोगों के रिएक्शन एकदम चौंकाने वाले हैं, आप कॉमेंट्स पढ़कर हैरान हो जाएंगे. 

Source : News Nation Bureau

Video viral on Social-Media Viral Photo Viral Video
Advertisment