सांसद और दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मनोज तिवारी मंच पर एक महिला टीचर को डांटते नजर आ रहे हैं।
वीडियो के मुताबिक महिला टीचर की बस इतनी ही गलती थी की मंच पर स्वागत कार्यक्रम के बाद उसने मनोज तिवारी से एक गाना गाने की मांग कर दी।बस फिर क्या था संसद महोदय और गायक मनोज तिवारी उस महिला पर भड़क गए और कहने लगे, 'आप नौटंकी कर रहे हो या ये कोई सरकारी कार्यक्रम है। ये मजाक नहीं कर रहे हैं आप सासंद को बोलोगी कि आप गाना गाओ। ये तमीज है आपकी। ये गाने का प्रोग्राम है क्या। आपको इतना भी नहीं पता यहां क्या हो रहा है। ये दो करोड़ का सीसीटीवी लग रहा है और आप कह रही हैं कि गाना गा दीजिए। चलिए आप नीचे बैठिए। इनको पता नहीं सासंद से कैसे बात करनी चाहिए तो ये छात्रों से कैसे बात करेंगी।'
यहां देखिए वीडियो
हालांकि मनोज तिवारी के गुस्सा हो जाने पर महिला टीचर ने कई बार अपनी गलती की माफी मांगी लेकिन मनोज तिवारी ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें मंच से नीचे उतार दिया। इतना ही नहीं मनोज तिवारी ने स्कूल प्रशासन को उस महिला टीचर के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश भी दे दिया।