/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/18/viral-video-53.jpg)
डंपर से टकरा गया बाइक सवार और फिर...( Photo Credit : Twitter)
कई बार जल्दबाजी में इंसान अपनी जान को मुसीबत में डाल लेता है. ऐसा अक्सर बाइक सवारों के साथ देखने को मिलता है. जो तेज रफ्तार से चलते और अपनी जान को को जोखिम में डाल लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हमें सोशल मीडिया में देखने को मिला. जिसमें बीच चौराहे पर बाइक सवार एक युवक डंपर से टकरा गया. डंपर से टकराते ही बाइस और डंपर दोनों में आग लग गई. उसके बाद जो हुआ वह देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट @ViciousVideos से शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो बहुत ही शॉकिंग है.
तेज रफ्तार से चलना बना मुसीबत
वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी शहर के एक चौराहे पर तमाम वाहन गुजर रहे हैं. इसी दौरान एक डंपर भी चौराहे पर पहुंचता है और उसके पीछे भी एक ट्रक नजर आ रहा है. तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार दूसरी ओर से आता है. डंपर को बीच चौराहे पर देखकर बाइक सवार हड़बड़ा जाता है. बाइक की रफ्तार तेज होने की वजह से वह बाइक को कंट्रोल नहीं कर पाता और सीधा डंपर में जाकर घुस जाता है. जैसे ही बाइक डंपर से टकराती है वैसे ही बाइक में आग लग जाती है जिससे डंपर भी आग की चपेट में आ जाता है और उसके बाद बाइक और डंपर दोनों ही धूं-धूंकर जलने लगते हैं.
Coming in hot! 🔥 pic.twitter.com/7x2zX1vgsn
— Vicious Videos (@ViciousVideos) June 17, 2023
इस दौरान बाइक सवार भी आग की चपेट में आ जाता है और उसके कपड़ों में आग लग जाती है. बाइक सवार किसी तरह से बाइक के नीचे से निकलता है और भागने की कोशिश करने लगता है लेकिन कपड़ों में लगी भीषण आग के चलते वह ज्यादा दूर तक नहीं चल पाता और डंपर के पास ही गिर जाता है. उसके बाद क्या हुआ ये इस वीडियो में नहीं है. लेकिन आग की भयावहता को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि इस हादसे में बाइक सवार को काफी चोट लगी होगी या फिर उसकी जान ही चली गई होगी.
ये भी पढ़ें: Video: बाइक सवार लुटेरों ने कर दी लूटपाट की गलती, युवक ने ऐसे किया धरासाई
Source : News Nation Bureau