...तो हो जाता बड़ा हादसा! चलती ट्रेन से युवक लोगों पर बरसा रहा बेल्ट

चलती ट्रने से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक हाथ में बेल्ट लिए पास से गुजर रही ट्रेन सवार यात्रियों पर बेल्स बरसा रहा है. मामले में रेलवे ने भी अपना बयान जारी किया है...

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
PC            5

bihar video( Photo Credit : news nation)

...तो हो सकता था बड़ा रेल हादसा! खबर एक वायरल वीडियो की है, जहां एक युवक चलती ट्रेन के दरवाजे पर हाथ में बेल्ट लिए खड़ा है, तभी पास की ट्रेक से एक दूसरी ट्रेन गुजरती है, जिसके दरवाजे पर खड़े कई यात्रियों पर वो शख्स लगातार एक के बाद एक बेल्ट बरसाता है. पीछे खड़ा एक युवक इस पूरी घटना का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल देता है, जो अब वायरल हो रही है. मिली जानकारी के मुताबिक ये वीडियो बिहार के किसी इलाके का है, जिसे अबतक लाखों लोग देख चुके हैं और इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं...

Advertisment

दरअसल सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होने वाले अच्छे- बुरे वीडियो हमें हैरान-परेशान करते रहते हैं. कुछ वीडियोज बेहद फनी होते हैं, तो कुछ बेहद डरावने. एक ऐसा ही वीडियो आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो को देख कर न सिर्फ आप ताज्जुब करेंगे, बल्कि चिंता में पड़ जाएंग... देखिए वीडियो... 

वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शख्स चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा है. तभी बिल्कुल बगल से गुजर रही ट्रेन के दरवाजे पर कई लोगों पर बेल्स बरसाने लगता है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सब वो शख्स सिर्फ अपने मजे के लिए कर रहा था. हालांकि ये हरकत जानलेवा भी हो सकती थी. बगल से गुजर रही ट्रेन में सवार यात्रि बेल्ट की चोट से घबराकर नीचे भी गिर सकते थे.

इस वीडियो को शेयर करते हुए, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा कि- 'यह व्यक्ति दुसरे ट्रेन में दरवाजे के पास बैठे लोगों को बेल्ट से मार रहा है, क्या यह सही है. इस व्यक्ति के बेल्ट से मारने के कारण दरवाजे में बैठा व्यक्ति ट्रेन से गिर भी सकतें है, बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है कृपया ऐसे आसामाजिक आतंकी लोगों पर कड़ी कार्यवाही करें'

रेलवे का आश्वासन

अब वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व मध्य रेलवे ने बयान जारी कर, मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे ने एक ट्वीट में लिखा कि इस वीडियो से अवगत कराने के लिए धन्यवाद, मामले में कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

Source : News Nation Bureau

belt attack in train railway accident Train bihar man belt indian railway viral video Viral trending news
      
Advertisment