वीडियो: बिहार के मेडिकल कॉलेज में दुर्गा बनी छात्रा, डॉक्टर की काली करतूत का ऐसे उतारा भूत

ज़्यादातर मामलों में पीड़िता चुप-चाप रह जाती है लेकिन बिहार के कटिहार ज़िले में एक ऐसा मामाला सामने आया है जो व्यभिचारी (बुरी मंसा रखने वाले) लोगों को किसी नीच हरकत करने से पहले हज़ार बार सोचने पर मजबूर कर दे।

ज़्यादातर मामलों में पीड़िता चुप-चाप रह जाती है लेकिन बिहार के कटिहार ज़िले में एक ऐसा मामाला सामने आया है जो व्यभिचारी (बुरी मंसा रखने वाले) लोगों को किसी नीच हरकत करने से पहले हज़ार बार सोचने पर मजबूर कर दे।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
वीडियो: बिहार के मेडिकल कॉलेज में दुर्गा बनी छात्रा, डॉक्टर की काली करतूत का ऐसे उतारा भूत

डॉक्टर की काली तरतूत का ऐसे उतारा भूत

महिलाओं के साथ आए दिन यौन उत्पीड़न और छेड़-छाड़ की घटनाएं सामने आती रही है। हालांकि ज़्यादातर मामलों में पीड़िता चुप-चाप रह जाती है लेकिन बिहार के कटिहार ज़िले में एक ऐसा मामाला सामने आया है जो व्यभिचारी (बुरी मंसा रखने वाले) लोगों को किसी नीच हरकत करने से पहले हज़ार बार सोचने पर मजबूर कर दे। दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सैकड़ो की संख्या में नर्स दिखाई दे रही हैं जो पहले तो एक कैबिन की तरफ बढ़ती है लेकिन जैसे ही कैबिन से एक श्ख़्स बाहर निकलता है सभी उसे पीटने लग जाते हैं।

Advertisment

वीडियो में नर्स काफी ग़ुस्से में दिखाई दे रही है। आरोपी शख़्स के बाहर निकलते ही उसपर जूते-चप्पल और लात-घूसों की बरसात होने लगती है। जानाकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि लात-घूसे खाने वाला शख़्स एक डॉक्टर है।

डॉक्टर पर आरोप है कि वह अपने एक सहकर्मी मेडिकल स्टाफ के साथ छेड़-छाड़ करता था।

और पढ़ें- छत्तीसगढ़ में दिव्यांग लड़की के साथ गैंगरेप, दोनो आरोपी गिरफ्तार

मामाल पुलिस के पास पहुंचता इससे पहले ही नर्सों का समूह आग बबूला हो गया और डॉक्टर पर लात घूंसे की बरसात कर दी।

Source : News Nation Bureau

Bihar doctor Katihar molestation Medical Staff Nurses
      
Advertisment