Viral Video: वरमाला पर दूल्हे के दोस्तों ने की नारेबाजी, दुल्हन की हंसी छूट गई

Bharat Mata ki Jai in Wedding : शादी का मौका हर किसी के लिए खास होता है. शादी ही हर किसी के जीवन में ऐसा मौका होता है, जब सारा जहां सिर्फ उस जोड़ो की तरफ देखता है. खुशियों में सभी अपने शरीक होते हैं. लोगों को शादी के दौरान की गई मस्तियां हमेशा...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Wedding Video

Wedding Video( Photo Credit : Instagram)

Bharat Mata ki Jai in Wedding : शादी का मौका हर किसी के लिए खास होता है. शादी ही हर किसी के जीवन में ऐसा मौका होता है, जब सारा जहां सिर्फ उस जोड़ो की तरफ देखता है. खुशियों में सभी अपने शरीक होते हैं. लोगों को शादी के दौरान की गई मस्तियां हमेशा याद रहती है. कुछ ऐसा ही हुआ एक युवक की शादी में, जब उसके दोस्तों ने 'भारत माता की जय' से लेकर 'महात्मा गांधी की जय' और 'नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जय' जैसे नारे भी लगा दिये. ये सब तब हुआ, जब दूल्हा और दुल्हन वरमाला पहना रहे थे. वरमाला पहनाने के तुरंत बाद दूल्हे के दोस्तों की जबरदस्त नारेबाजी पर दुल्हन भी खिलखिला कर हंस पड़ती है. 

Advertisment

वरमाला के बाद का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जयमाला पहनाने के बाद दूल्हा-दुल्हन फोटो खिंचाने के लिए कैमरे की तरफ देख रहे होते हैं, तभी कुछ दोस्त नारे लगाने लगते हैं. दोस्तों के नारों से माहौल पूरा खुशनुमा हो जाता है. इन नारों को सुनकर दूल्हा तो एक दम खिलखिलाकर हंसने लगता है, जब दुल्हन किसी तरह अपनी हंसी को रोकती है. लेकिन चेहरा साफ बता रहा है कि अगर वो सबके सामने नहीं होती, तो कितना खुलकर हंसती. आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो...

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zindagi Ek Safar H (@zindagi.ek.safar.h__)

ये भी पढ़ें : IND vs AUS: पिच देखकर होगा भारत की प्लेइंग 11 का चयन, जानें पंत के नहीं होने पर किसे मिलेगा मौका?

करीब 2 करोड़ हो चुके हैं व्यूज

इंस्टाग्राम पर zindagi.ek.safar.h__ नाम से बनी आईडी पर ये वीडियो शेयर किया गया है, जिसे पौने दो करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है. 

HIGHLIGHTS

  • भारत माता की जय के लगे नारे
  • वरमाला पहनाते समय दोस्तों ने लगाए नारे
  • नारेबाजी पर खिलखिलाकर हंस पड़ी दुल्हन

Source : News Nation Bureau

Bharat Mata ki jai दुल्हन wedding Viral Video नारेबाजी video goes viral वरमाला
      
Advertisment