New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/15/bull-64.jpg)
कृषि मेले में सबसे कीमती एक सांड.( Photo Credit : twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कृषि मेले में कृष्णा नाम का एक सांड सुर्खियों में छाया हुआ है, उसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी.
कृषि मेले में सबसे कीमती एक सांड.( Photo Credit : twitter)
बैंगलोर (Banglore) के कृषि मेले (Krishi Mela) में सबसे कीमती एक सांड ( Most expensive bull ) आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हाल में यहां चार दिवसीय कृषि मेले (Krishi Mela 2021) का आयोजन किया गया. इस मेले में कृष्णा नाम का एक सांड सुर्खियां (Krishna Bull Viral on Social Media) बटोर रहा है. कृष्णा को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. लोग इसे देखने और खरीदने को लेकर एकत्र हुए. कृष्णा नाम के इस सांड की उम्र साढे़ तीन वर्ष है. इस सांड की नस्ल हल्लीकर है.
A 3.5 yr old bull named Krishna, valued at around Rs 1 Cr, has become centre of attraction at Krishi Mela in Bengaluru
Hallikar breed is mother of all cattle breeds. Semen of this breed is in high demand & we sell a dose of the semen at Rs 1000, said Boregowda, the bull owner pic.twitter.com/5cWZ5RW1Ic
— ANI (@ANI) November 14, 2021
बैंगलोर में आयोजित चार दिवसीय कृषि मेले को काफी भव्य तरीके से आयोजित किया गया था. लोग इसमें शारिरिक और वर्चुअली दोनों तरह से भाग ले सकते थे. यह पहला कृषि मेला भी था. सांड के मालिक ने मीडिया को बताया कि हल्लीकर नस्ल के सांड के स्पर्म यानी वीर्य की काफी मांग रहती है. उन्होंने बताया कि इसके वीर्य की एक डोज एक हजार रुपये में बिकती है. बोरेगौड़ा के अनुसार हल्लीकर नस्ल के जितने भी मवेशी हैं, वे ए2 प्रटोन वाले दूध के लिए जाने जाते हैं. सांड मालिक के अनुसार अब यह प्रजाति लुप्त होती जा रही है.
कृष्णा सांड को खरीदने के लिए व्यापारियों ने हजार, लाख नहीं बल्कि एक करोड़ रुपये तक की बोली लगाई है. सांड मालिक के अनुसार मेले में एक खरीदार ने कृष्णा सांड को एक करोड़ रुपये में खरीदा. इस सबसे कीमती सांड ( Most expensive bull ) को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। अब तक हजारों लोग इस पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau