जाको राखे साइयां मार सके ने कोय, नहीं हो रहा विश्वास तो खुद देख ले बेंगलुरु का यह VIDEO

एक कहावत है जाको राखे साइयां मार सके न कोई। कुछ ऐसा ही हुआ बेंगलुरु के हाईवे पर जह एक एक्सीडेंट के बाद भी सभी लोगों की जान बच गई और वो पूरी तरह सुरक्षित है।

एक कहावत है जाको राखे साइयां मार सके न कोई। कुछ ऐसा ही हुआ बेंगलुरु के हाईवे पर जह एक एक्सीडेंट के बाद भी सभी लोगों की जान बच गई और वो पूरी तरह सुरक्षित है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
जाको राखे साइयां मार सके ने कोय, नहीं हो रहा विश्वास तो खुद देख ले बेंगलुरु का यह VIDEO

फोटो - न्यूज स्टेट

एक कहावत है जाको राखे साइयां मार सके न कोय, कुछ ऐसा ही हुआ बेंगलुरु के हाईवे पर जह एक एक्सीडेंट के बाद भी सभी लोगों की जान बच गई और वो पूरी तरह सुरक्षित है। दरअसल बेगलुरु हाईवे पर एक पति-पत्नी और बच्चा बाइक पर सवार हो कर कहीं जा रहे थे। हाईवे पर ज्यादा स्पीड होने की उनकी बाइक अनियंत्रित होकर स्कूटर से टकरा गई। पति-पत्नी दोनों बाइक से वहीं गिर गए लेकिन बाइक आगे निकल गई और उस पर बैठा बच्चा हैंडिल पकड़ा रहा।

Advertisment

वीडियो देखकर आपको लगेगा कि अब बाइक आगे चल रहे ट्रक की चपेट में आ जाएगा और उसकी जान चली जाएगी। वीडियो में आप देखेंगे कि बच्चे से पति-पत्नी के गिरने के बाद भी बाइक करीब 500 मीटर तक तेज स्पीड की वजह से संतुलित होकर चलता रहा।

ऐसी ही दिलचस्प और अन्य खबरों के लिए देखिए www.newsstate.com/viral-news

हैरानी की बात यह है कि बाइक बिना गिरे और बिना किसी और से टकराए झाड़ियों में गिर गया और बच्चे की जान बच गई।

यहां देखिए हैरतंगेज वीडियो

और पढ़ें: मृत घोषित लड़का 6 मिनट बाद हुआ जिंदा, साझा किया चौंकाने वाला अनुभव

इतने भीषण हादसे के बाद भी बच्चे और उसके माता पिता की जान बचना सच में किसी चमत्कार से कम नहीं है।

Source : News Nation Bureau

Bengaluru video Bengaluru highway video
      
Advertisment