लड़के को पसंद नहीं आया कुत्ता, लड़की ने तोड़ी शादी

एक युवती को अपना कुत्ता इतना प्यारा है कि उसने भावी दूल्हे को सिर्फ इसलिए खारिज कर दिया, क्योंकि लड़के को युवती के कुत्ते पसंद नहीं थे।

author-image
Jeevan Prakash
New Update
लड़के को पसंद नहीं आया कुत्ता, लड़की ने तोड़ी शादी

एक युवती को अपना कुत्ता इतना प्यारा है कि उसने भावी दूल्हे को सिर्फ इसलिए खारिज कर दिया, क्योंकि लड़के को युवती के कुत्ते पसंद नहीं थे। लड़के का कहना था कि वह नहीं चाहता कि कुत्ता उन दोनों की जिंदगी का हिस्सा बने। भावी दूल्हे ने कृष्णा वालिया नाम की युवती से कहा कि कुत्ते से उनका प्यार 'जीवन का एक चरण' हो सकता है और उन्हें अपनी प्राथमिकताओं को तय करना चाहिए। इस पर कृष्णा ने कहा कि मैं अपने कुत्ते को किसी के लिए नहीं छोड़ सकती।' जिसके जवाब में लड़के ने माफी के लहजे में कहा कि, 'ऐसा ही है तो आप कुत्ते से ही शादी कर लें।'

Advertisment

कृष्णा वालिया के फेसबुक चैट का स्नैपशॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसपर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Source : News Nation Bureau

Bengaluru Boy
      
Advertisment