/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/12/fake-dsp-video-viral-33.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : Twitter)
क्या अब डीएम, एसपी और बड़े अधिकारी बनने के लिए कोई परीक्षा देने की जरूरत नहीं है? आप सोच रहे होंगे कि हम आपको क्या बता रहे हैं? इसे पढ़कर आप थोड़ा कन्फ्यूज हो रहे होंगे तो कोई बात नहीं. आज हम आपको एक ऐसे अधिकारी से मिलवाते हैं जो सोशल मीडिया की दुनिया में छाया हुआ है. सोशल मीडिया जगत के लोग उस शख्स को जानते हैं कि वह एक डीएसपी है. लेकिन असल जिंदगी में वह एक राजा हैं, जो बिना कोई परीक्षा दिए डीएसपी के पद पर नौकरी कर रहे हैं. हां, हमें लगता है कि आप समझ गए हैं कि हम आपको क्या बताना चाहते हैं? क्या नहीं समझें तो आइए बिना समय बर्बाद किए आपको पूरी जानकारी देते हैं कि मामला क्या है?
ऐसे कारनामे तो राजा ही कर सकता है
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक स्कॉर्पियों के साथ नजर आ रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक की स्कॉर्पियो पर पुलिस लिखा है और एक प्लेट भी है जिस पर डीपीसी लिखा है. यानी वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये किसी पुलिस अधिकारी की गाड़ी है. कुछ समय पहले सभी को ऐसा ही लग रहा था लेकिन राजा एक आदमी की गाड़ी है, वह कोई पुलिस या डीएसपी नहीं है. राजा आदमी है इसलिए फर्जी डीएसपी बन गया था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया है कि आखिर ये कौन अधिकारी है, जो रील बनाए जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 4 घंटे तक एक-दूसरे से चिपके रहे कपल...यात्रियों ने शर्म से झुकाई नजर
आखिर राजा आदमी कहां के रहने वाले हैं?
रील वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और फर्जी डीएसपी के वीडियो पर संज्ञान लिया. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो बिहार के बेगुसराय का है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बताया कि 420 का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि यह वीडियो बेगुसराय का है. उन्होंने आगे कहा कि वह दिखावा कर रहे थे कि वह डीएसी हैं लेकिन वह डीएसी नहीं हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि रील बनाने वालों से कहा कि वो कानून को ध्यान में रखते हुए वीडियो बनाए.
नहीं हुआ सलेक्शन कोई बात नहीं , पूरे गांव में डुगडुगी बजवा दो कि डीएसपी बन गए हैं , पिताजी से पांच बिसुआ बिकवा कर ब्लैक स्कॉर्पियो ले लिए और नचा रहें उसको पुरे जिले में , बनाकर रीलें डल रहीं हैं इंस्टा और यूट्यूब पर , राजा बनने के लिए कोई परीक्षा पास करना जरूरी नहीं है ।
Note… pic.twitter.com/VoBk6ND0Nt
— खुरपेंच (@khurpenchh) April 11, 2024
Source : News Nation Bureau