Vacuum Challenge: यह चैलेंज जानलेवा है, बचके रहना रे बाबा

किकी चैलेंज के बाद ट्विटर और इंस्टाग्राम पर यूजर्स के बीच 'बिन बैग चैलेंज' या 'वैक्यूम चैलेंज' काफी पॉपुलर हो गया है.

किकी चैलेंज के बाद ट्विटर और इंस्टाग्राम पर यूजर्स के बीच 'बिन बैग चैलेंज' या 'वैक्यूम चैलेंज' काफी पॉपुलर हो गया है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Vacuum Challenge: यह चैलेंज जानलेवा है, बचके रहना रे बाबा

प्रतिकात्‍मक चित्र

इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक प्रकार का चैलेंज ट्रेंड कर रहा है. किकी चैलेंज के बाद ट्विटर (Twitter) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर यूजर्स के बीच 'बिन बैग चैलेंज' या 'वैक्यूम चैलेंज' काफी पॉपुलर हो गया है. इंटरनेट पर कई लोग इस चैलेंज को स्वीकार कर रहे हैं.Twitter और इंस्टाग्राम पर यूजर्स के बीच इस चैलेंज को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. हालांकि यह चैलेंज जानलेवा है.  इस चैलेंज में व्यक्ति खुद को बड़े से पॉलीथिन में बंद कर वैक्यूम क्लीनर से हवा खींचता और अंदर ही कैद हो जाता है. इसी बीच अपना शरीर चलाना होता है. जो लोग भी इस चैलेंज को स्वीकार करते हैं, उन्हें बहुत मेहनत करनी होती है क्योंकि हवा खींच जाने के बाद शरीर को चलाने में बहुत परेशानी होती है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः जानिए टीम इंडिया के लिए क्‍यों बड़ा झटका है शिखर धवन का CWC19 से बाहर होना

सोशल मीडिया पर कई लोग इसे आजमाने के लिए उत्सुक हैं क्योंकि यह देखने में आसान और मजेदार लगता है लेकिन यह वास्तव में किसी के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है. इस चैलेंज में दम घुटने का खतरा भी ज्यादा है. इसलिए यह स्टंट सभी लोगों के लिए नहीं बना है.

यह भी पढ़ेंः World Cup 2019: पाकिस्‍तान को विराट कोहली, चहल, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह से नहीं, इससे लग रहा है डर

प्लास्टिक की एक बड़ी सी पन्नी लाई जाती है. उसमें बच्चे को बिठाया जाता है, फिर Vacuum से उसे खींचा जाता है. इससे Trash Bag के बीच बैठा शख्स पूरी तरह से कैद हो जाता है. यह देखने में बिलकुल 'एवेंजर्स' की ब्लैक विडो की तरह लगता है. सोशल मीडिया पर लोग इसके विडियोज भी अपलोड कर रहे हैं.

BinBag challenge, वैक्यूम चैलेंज का क्रेज

  • #VacuumChallenge (वैक्यूम चैलेंज) गेम को BinBag challenge (बिनबैग चैलेंज) के नाम से भी जाना जा रहा है.
  • यह #InMyBagChallenge के नाम से भी जाना जाता है.
  • इस चुनौती को करते समय एक व्यक्ति कथित रूप से दो घंटे तक एक बैग में फँस गया, जब तक कि उसके माता-पिता घर नहीं आए.
  • एक सोशल मीडिया यूजर एम्मा ने अपने Twitter पेज पर 31 मई 2019 को एक विडियो शेयर किया, जिसमें अपने नन्हें भाई को पॉलीथिन में हंसते खेलते हुए दिखा रही है. उसके टिवटर पेज के लोकेशन के मुताबिक, यह विडियो इडेनबर्ग, स्कॉटलैंड का मालूम पड रहा है.

क्या है समाधान

  • वैक्यूम चैलेंज को देखकर प्लास्टिक बैग से कोई चैलेंज करने के बदले #TrashChallenge कर रहे हैं.
  • इसके अंतर्गत लोग अपने आस-पास के इलाकों की सफ़ाई करके कचरे को प्लास्टिक बैग में रख रहे हैं.
  • लोग सफ़ाई करते समय की फोटो को #TrashChallenge के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं और अपने दोस्तों को भी आमंत्रित कर रहे हैं.
  • इससे इलाक़े की सफ़ाई भी हो जाएगी और चैलेंज भी पूरा हो जाएगा.

vacuum challenge death challenger vacuum pump prices vacuum challenge bin bag
Advertisment