/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/06/untitled-design-10-61.jpg)
बीबीसी एंकर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
एक एंकर के लिए कैमरे के सामने आना और लगातार बोलना अपने आप में चुनौतीपूर्ण होता है. जब एंकर लाइव होते हैं तो हर शब्द का ध्यान रखना होता है कि कब और क्या बोलना है. अगर एंकर एक शब्द भी गलत बोल देता है तो उस एंकर को सोशल मीडिया पर शर्मिंदगी उठानी पड़ती है. इसमें कोई शक नहीं है कि एक एंकर का काम काफी हेक्टिक होता है. इसलिए वे हमेशा इस बात का ख्याल रखते हैं कि कोई गलती न हो, लेकिन इन सबके बावजूद गलतियां हो ही जाती हैं. अब जाहिर सी बात है कि एंकर भी इंसान ही होते हैं, ऐसे में मानवीय भूल होना लाजमी है. आप सोच रहे होंगे कि आज हम एंकर की बात क्यों कर रहे हैं? तो चलिए आपको बताते हैं पूरी कहानी.
इस खबर को भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का 25 साल पुराना वीडियो वायरल, देख समर्थक बोले- 'भावी पीएम हैं आप'
अचानक से रिलेक्स मोड में हो जाती हैं
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो बीबीसी के एक एंकर का है, जिसका वीडियो लोगों के बीच काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी एक पल के लिए हैरान रह जाएंगे. 16 सेकेंड की क्लिप में एंकर कुछ ऐसा करती हैं जिसे देखकर लोग दंग रह जाते हैं. वायरल वीडियो में वह खबरों के बारे में बता रही हैं, उन्हें लगता है कि बुलेटिन खत्म हो गया है लेकिन गलती हो जाती है. इस बात का ध्यान नहीं जाता है कि उनकी ब्राडकास्टिंग अभी खत्म नहीं हुई है, न्यूज पढ़ने के बाद एकदम रिलेक्स मोड में आकर अपने दोनों हाथों को खोलकर अंगड़ाई लेती हैं. फिर क्या होता है, ये पल वायरल हो जाता है.
So this just happened on BBC News 😁 pic.twitter.com/T8ca7VY4Co
— Brexitshambles (@brexit_sham) May 4, 2023
सोशल मीडिया यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि तो यह बीबीसी न्यूज़ पर हुआ. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह न देखें कि समस्या क्या है मैंने सोचा कि यह सामान्य रूप से भरे हुए न्यूज एंकर के लिए थोड़ी राहत थी. एक यूजर ने लिखा कि यह एक खुशी का पल था, और हम लगभग हमेशा बहुत दयालु हैं. एक यूजर ने लिखा कि एंकर भी इंसान होते हैं. इसमें कोई ट्रोल करने वाली बात नहीं है. वो रिलेक्स हो रही है तो इसमें लोगों को क्या दिक्कत है. वीडियो कई अन्य सोशल साइट्स पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो को देख सभी हैरान हैं लेकिन आपको बता दें कि इसमें किसी हैरान और परेशान होने की जरुरत नहीं है. ये ह्यूमन एरर है और ये किसी के साथ भी हो सकता है.
HIGHLIGHTS
- एक एंकर का काम काफी हेक्टिक होता है
- हर शब्द का ध्यान रखना होता है
- ये ह्यूमन एरर है
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us