New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/04/bat-33.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
चमगादड़ कैबिन से लेकर पूरे 30 मिनट तक फ्लाइट में उड़ता रहा और यात्री डर के मारे चिल्लाते रहे
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक चमगादड़ फ्लाइट के अंदर घूमता हुआ नजर आ रहा है. ये वीडियो स्पिरिट एयरलाइंस की एक फ्लाइट का है. ये फ्लाइट नॉर्थ कैरोलिन के चार्लोट से न्यू जर्सी की नेवार्क जा रही थी. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कैसे चमगादड़ फ्लाइट में बैठे यात्रियों के सर के ऊपर से उड़ रहा है और यात्री डर के मारे चिल्ला रहे हैं.
यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप पीड़िता को हुआ निमोनिया, टूट चुकी हैं कई हड्डियां, सीने में भी चोट
जानकारी के मुताबिक चमगादड़ कैबिन से लेकर पूरे 30 मिनट तक फ्लाइट में उड़ता रहा और यात्री डर के मारे चिल्लाते रहे. ये वीडियो सोशल मीडय पर इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रहा है. एक यात्री ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, मेरे साथ एक साल में ऐसा दूसरी बार हुआ है. मैं स्पिरिट की फ्लाइट में दोबारा सफर नहीं करूंगा.
me, twice a year: “i’ll never fly spirit again.”
me, this morning, after deciding i’d rather save 12 dollars: pic.twitter.com/ASqk3bb89j— Peter Scattini (@jpscattini) July 31, 2019
हालांकि कुछ लोगों ने इस वीडियों पर मजे भी लिए. एक ट्विटर यूजर ने लिखा ऐसा लगता है कि चमगादड़ को भी फ्लाइट में जगह चाहिए तो दूसरे यूजर लिखा, बेचारा चमगादड़ चिल्लाते हुए अमेरीकियों के बीच में फंस गया. आप भी देखें लोगों के मजेदार ट्ववीट्स
यह भी पढ़ें: बेशर्म पाकिस्तान को भारतीय सेना ने फिर दिखाया आईना, कहां अपने 'जवानों' की डेड बॉडी ले जाओ
Look bats need to get places too.
— Keith Kelly (@KeiththeThird) August 2, 2019
Have they checked if any of the passengers was missing?
— Godzillo (@godzillo_) August 1, 2019
Poor bat trapped by screaming Americans.
— North Hampshire For Europe 🇪🇺 #FBPE (@North_Hants4eu) August 3, 2019
I meannnnnn...the airline is named 'Spirit'
— Ray Dennis 🇻🇮 (@raydennis) August 2, 2019
Half the plane finna be vampires when y’all land
— Prolific New York (@iiamnewyork) August 3, 2019
Source : News Nation Bureau