इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक चमगादड़ फ्लाइट के अंदर घूमता हुआ नजर आ रहा है. ये वीडियो स्पिरिट एयरलाइंस की एक फ्लाइट का है. ये फ्लाइट नॉर्थ कैरोलिन के चार्लोट से न्यू जर्सी की नेवार्क जा रही थी. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कैसे चमगादड़ फ्लाइट में बैठे यात्रियों के सर के ऊपर से उड़ रहा है और यात्री डर के मारे चिल्ला रहे हैं.
यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप पीड़िता को हुआ निमोनिया, टूट चुकी हैं कई हड्डियां, सीने में भी चोट
जानकारी के मुताबिक चमगादड़ कैबिन से लेकर पूरे 30 मिनट तक फ्लाइट में उड़ता रहा और यात्री डर के मारे चिल्लाते रहे. ये वीडियो सोशल मीडय पर इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रहा है. एक यात्री ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, मेरे साथ एक साल में ऐसा दूसरी बार हुआ है. मैं स्पिरिट की फ्लाइट में दोबारा सफर नहीं करूंगा.
हालांकि कुछ लोगों ने इस वीडियों पर मजे भी लिए. एक ट्विटर यूजर ने लिखा ऐसा लगता है कि चमगादड़ को भी फ्लाइट में जगह चाहिए तो दूसरे यूजर लिखा, बेचारा चमगादड़ चिल्लाते हुए अमेरीकियों के बीच में फंस गया. आप भी देखें लोगों के मजेदार ट्ववीट्स
यह भी पढ़ें: बेशर्म पाकिस्तान को भारतीय सेना ने फिर दिखाया आईना, कहां अपने 'जवानों' की डेड बॉडी ले जाओ
Source : News Nation Bureau