बरखा दत्त ने PM मोदी समेत इन BJP नेता पर बना मीम्स किया शेयर, सोशल मीडिया पर हुए Troll

इस चुनावी छींटाकसी में वरिष्ठ पत्रकरा बरखा दत्त भी कूद पड़ी है. उन्होंने बीजेपी नेता तेजींदर पाल सिंह बग्गा पर हमला करते हुए पीएम मोदी समेत कई बीजेपी नेताओं पर तंज कसा है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
बरखा दत्त ने  PM मोदी समेत इन BJP नेता पर बना मीम्स किया शेयर, सोशल मीडिया पर हुए Troll

देश में लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है अब तक तीन चरण के चुनाव पूरे हो चुके है. इस चुनावी मैदान में हर तरफ सियासी घमासान मचा हुआ है. सत्ता के गलियारों से लेकर सोशल मीडिया पर पार्टियां एक-दूसरे पर अक्रामक हो रहे हैं. वहीं इस चुनावी दौर में मीम्स के जरीए भी लोग राजनीतिक पार्टी और नेताओं का विरोध और समर्थन कर रहे. लेकिन इन सब के बीच कई मीम्स ऐसे है जिसे पढ़कर हंसी से लोटपोट हो सकते है या फिर वो आपको नागवार भी गुजर सकता है.

Advertisment

इस चुनावी छींटाकसी में वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त भी कूद पड़ी है. उन्होंने बीजेपी नेता तेजींदर पाल सिंह बग्गा पर हमला करते हुए पीएम मोदी समेत कई बीजेपी नेताओं पर तंज कसा है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक जोक शेयर किया है. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, साध्वी प्रज्ञा और तेजींदर पाल सिंह बग्गा का मजाक बनाया गया है.

इस ट्वीट के बाद पत्रकार बरखा दत्त को सोशल मीडिया पर बीजेपी समर्थकों और अन्य यूजर्स द्वारा खूब ट्रोल किया जा रहा है.

Sadhvi Pragya Thakur Social Media Memes BJP tajinder pal singh bagga Barkha duttt PM Narendra Modi
      
Advertisment