New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/28/boy-and-girl-13.jpg)
प्रतिकात्मक फोटो
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
प्रतिकात्मक फोटो
स्कूल-कॉलेज जहां बच्चे शिक्षा हासिल करने जाते हैं. उनके बीच लिंग का भेदभाव नहीं होता है. लेकिन पाकिस्तान ऐसा मुल्क है जहां लिंग भेद चरम पर है. यहां स्कूल और कॉलेजों में भी लिंग भेद किया जाता है. पूरी दुनिया समानता की ओर बढ़ रही है वहीं पाकिस्तान में ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है.
बाचा खान यूनिवर्सिटी में एक नोटिस चिपकाया गया है. जिसमें कहा गया है कि लड़का और लड़की एक साथ घूम-फिर नहीं सकते हैं. इतना ही नहीं एक साथ बात करना तो दूर चलना भी मना किया गया. अगर ऐसा करते पाया गया तो उनके माता-पिता को कॉलेज में तलब किया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें फाइन भी देना पड़ेगा
باچا خان یونیورسٹی، چارسدہ میں طلبا و طالبات کے اکھٹا گھومنے پھرنے پر پابندی عائد. pic.twitter.com/a1DxuFmKwD
— Shiraz Hassan (@ShirazHassan) September 26, 2019
पत्रकार शिराज हसन ने इस नोटिस को ट्विटर पर शेयर किया है. इस नोटिस पर असिस्टेंट चीफ प्रोक्टर फर्मानुल्लाह साहब ने दस्तखत किए गए हैं. इस नोटिस में लिखा गया है कि अगर छात्र-छात्राएं एक साथ घूमते-बात करते या चलते नजर आए तो उन्हें सजा दी जाएगी. उनके माता-पिता को कॉलेज में बुलाया जाएगा और फाइन भी देना होगा.
Jis ilaqay me y university h waha aurto ka alaa taleem hasil krna mushkl h agr is notice s unko university jane k ijazat mlte h to y acha iqdaam h. Asal objective taleem hasil krna h larko k sth ghoomna nhe. Mulk k har aurat agr taleem hasil krle to ane wale nasal kamiyab hoge.
— imfareha (@syedafareha2) September 26, 2019
Shame on these universities.@PTIofficial @IMMahmoodKhan
— Mola Jatt (@MolaaJatt) September 26, 2019
बाचा यूनिवर्सिटी के इस तरह की हरकत पर लोग नाराज हैं और तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.