New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/14/brije-1-30.jpg)
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर हर रोज एक से बढ़कर एक वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं
वायरल खबर( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
Baby laughs when mom fails to hit golfसोशल मीडिया पर हर रोज एक से बढ़कर एक वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं. कई वीडियो तो इतने फनी होते हैं कि देखने के बाद हम अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाते हैं. भले ही हम उन्हें कई बार देखें लेते हैं लेकिन मन करता है कि दिन भर वही वीडियो देखते रहे. जैसे इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आपको लगेगा कि ये भी फनी वीडियो की लिस्ट में सबसे ऊपर होगा. जब आप देखेंगे कि एक बच्चा अपनी मां के कारनामों को देखकर हंसने लगता है तो वह पल कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है. इसके साथ ही ये भी दिखेगा कि एक मां और बच्चे की बॉडिंग कितनी अच्छी है.
यह खबर भी पढ़ें- जब दूल्हे ने दुल्हन को जयमाल पर किया इंप्रेस, देख लोगों ने कहा- 'अरे यार दिल जीत लिए'
मां ने काफी शानदार एक्टिंग किया
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेल रही है. वीडियो को ध्यान से देखेंगे कि इसमें एक बच्चा है, वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक मां अपने बच्चे के सामने गोल्फ खेल रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह अपने बच्चे को दिखाकर शॉर्ट हिट करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन शॉर्ट हिट करने में नाकाम रहती हैं. ऐसा लगता है कि वह जानबूझ कर ऐसा करती है ताकि उनका बच्चा खुश हो जाए. ऐसा भी होता है, बच्चा बहुत खुश होता है. बच्चा एकदम खुलकर हंस रहा होता है.
Imagine your kid can't talk and he's already screwing you lol 😂 pic.twitter.com/0qCXhyEznN
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) May 14, 2023
बच्चा हंसने लगता है
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैंने इसे लगभग 100 बार देखा, बस यह देखने के लिए कि बच्चे मुस्कुराते हैं और उनकी हंसी सुनते हैं, यह आश्चर्यजनक रूप से मज़ेदार वीडियो था. एक यूजर ने लिखा कि बच्चे की खुशी देख जा सकती है. ये काफी प्यारा वीडियो है. मां की एक्टिंग देख अच्छा लगा लेकिन कितना प्यारा वीडिया है.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau