नन्हा बच्चा बना रातों-रात सुपरस्टार! कम उम्र में दिखा रहा कमाल की अदाएं...

इस वीडियो में एक बच्चा 'झूमे जो पठान..' गाने पर जबरदस्त डांस कर रहा है. ये बच्चा हूबहू दीपिका पादुकोण की नकल उतार रहा है. इतनी छोटी सी उम्र में इस तरह की आदाएं कमाल है. अगर आप भी इस वीडियो को देखेंगे, तो प्यार लुटा देंगे.

इस वीडियो में एक बच्चा 'झूमे जो पठान..' गाने पर जबरदस्त डांस कर रहा है. ये बच्चा हूबहू दीपिका पादुकोण की नकल उतार रहा है. इतनी छोटी सी उम्र में इस तरह की आदाएं कमाल है. अगर आप भी इस वीडियो को देखेंगे, तो प्यार लुटा देंगे.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
PC            2

baby-dance( Photo Credit : file photo)

छोटी उम्र में ऐसी अदाएं... कमाल है! इंस्टाग्राम पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देख कर आप भी झूम उठेंगे. इस वीडियो में एक बच्चा 'झूमे जो पठान..' गाने पर जबरदस्त डांस कर रहा है. ये बच्चा हूबहू दीपिका पादुकोण की नकल उतार रहा है. इतनी छोटी सी उम्र में इस तरह की आदाएं कमाल है. अगर आप भी इस वीडियो को देखेंगे, तो प्यार लुटा देंगे. मालूम हो कि बच्चे का ये जबरदस्त डांस देख इस वीडियो पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं. 

Advertisment

'झूमे जो पठान..' वाला गाना टीवी में बज रहा है और उसके सामने फ्लोर पर बच्चा हूबहू दीपिका पादुकोण वाला डांस कर रहा है. पठान फिल्म के गाने पर नाचते इस क्यूट बच्चे को देख, यूजर्स वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. साथ ही वीडियो को जमकर लाइक और शेयर भी कर रहे हैं. वीडियो में बच्चा टीवी में दीपिका पादुकोण को नाचता देख, खुद भी वही करने की कोशिश कर रहा है. शाहरुख और दीपिका की नकल उतार रहे इस बच्चे को देख लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. 

वहीं वीडियो के नीचे, यूजर्स की कमेंट की भरमार है. कुछ यूजर्स इस वीडियो को देख कर बच्चे की अदाएं को क्यूट बता रहे हैं, कुछ यूजर्स लगातार कई बार दिल वाला इमोजी कमेंट कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स को बच्चो को छोटा सुपरस्टार तक बता रहे हैं. वीडियो में दिख रही बच्चे की इसी अदाइगी की वजह से इसे खूब पसंद किया जा रहा है, वहीं इस वीडियो को काफी ज्यादा शेयर और लाइक भी  किया जा रहा है. 

बता दें कि इस वीडियो को अबतक 50 हजार से अधिक बार लाइक किया जा चुका है, वहीं हजारों बार शेयर भी किया चुका है. देखते ही देखते इंटरनेट पर इस बच्चे के कई फैन हो गए हैं, जिन्हें अब बच्चे की अगली वीडियो का इंतजार है. 

Source : News Nation Bureau

वायरल वीडियो इन हिंदी ट्रेंडिंग वीडियो वायरल वीडियो डांस वीडियो वायरल डांस वायरल वीडियो डांस वीडियो baby dance पठान फिल्म के गाने पर बच्चे का डांस वीडियो झूमे जो पठान गाने पर बच्चे का डांस वीडियो baby dance video viral बच्चे का डांस करता हुआ वीडियो वायरल
Advertisment