New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/10/71-turkish-airlines-baby_650x400_71491783795.jpg)
साभार: ट्विटर
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
तुर्की एयरलाइंस की फ्लाइट में एक फ्रांसीसी महिला नाफी दियाबी की केबिन क्रू की मदद से डिलीवरी कराई गई।
साभार: ट्विटर
गुयाना से इस्तांबुल जा रही तुर्की एयरलाइंस की फ्लाइट में एक फ्रांसीसी महिला नाफी दियाबी की केबिन क्रू की मदद से डिलीवरी कराई गई। जानकारी के अनुसार फ्लाइट की उड़ान भरते ही नाफी को लेबर पेन शुरू हो गया था। जिसके बाद नाफी ने केबिन क्रू की मदद से 42,000 फीट की ऊंचाई पर हवा में बच्ची को जन्म दिया।
इसे भी पढ़ें: बेटी की फ्रॉक खरीदने के लिए भिखारी ने 2 साल तक बचाए पैसे, Viral हुई ये तस्वीर
तुर्की एयरलाइंस ने ट्विटर पर बच्ची की तस्वीर को पोस्ट भी किया। जिसके बाद से तस्वीर वायरल हो गई। तुर्की एयरलाइंस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 'वेलकम ऑन बोर्ड प्रिंसेस...' कैप्शन के साथ इस तस्वीर को ट्वीट किया। बेटी का नाम कादिजू रखा गया है।
Welcome on board Princess! Applause goes to our cabin crew! 👏🏻👶🏽 pic.twitter.com/FFPI16Jqgt
— Turkish Airlines (@TurkishAirlines) April 7, 2017
महिला और बेटी की मेडिकल सुविधा देने के लिए एयरलाइंस ने फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग बुर्किना फासो में की। फिलहाल मां-बेटी दोनों स्वस्थ है।
इसे भी पढ़ें: उल्टा चला एक्सेलटर, लोग लड़खड़ाए, 18 लोग घायल
Source : News Nation Bureau