/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/17/taj-2-26-47.jpg)
वायरल वीडियो( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर रोजाना वन्यजीवों से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. आए दिन कुछ जंगली जानवरों के वीडियो सामने आते हैं जो हैरान कर देने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके मन में कई सवाल आएंगे, जो वाकई चौंकाने वाले हैं. अगर हम आपसे कहें कि मगरमच्छ धरती के अंदर से निकलने लगे तो क्या आप यकीन करेंगे? हमें एक पल के लिए भी यकीन नहीं हुआ लेकिन इस वीडियो ने सारे भ्रम तोड़ दिए हैं.
इस खबर को भी पढ़ें- लंगूरों ने तेंदुओं की सेना पर कर दिया हमला, फिर जान बचाके चोरों की तरह भागने को हुए मजबूर
जमीन के अंदर से निकलने लगे मगरमच्छ
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बचावकर्मी जमीन तोड़कर मगरमच्छ को बाहर निकाल रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जमीन पूरी तरह से टूट गई है और एक मगरमच्छ को बाहर निकाला जा रहा है. लेकिन आगे जो होगा उसकी उम्मीद वहां मौजूद लोगों को भी नहीं रही होगी. वीडियो में आप देखेंगे कि अचानक से एक और मगरमच्छ निकल जाता है. ये देखकर लोग हैरान हो जाते हैं. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि जमीन के अंदर और भी मगरमच्छ हैं.
मगरमच्छ को देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वहीं वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि जमीन के अंदर नाली होगी. एक यूजर ने लिखा कि भाई लोग आराम से, अगर उसने अचानक हमला कर दिया तो आप क्या करेंगे? एक यूजर ने लिखा कि एक घर का सीन है, अगर ये घर में घुसते तो तबाही मचा देते. वीडियो पर कई यूजर्स ने हैरान कर देने वाले कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि बच गए नहीं तो हमला करने से ये पीछे नहीं हटते हैं.
Source : News Nation Bureau