अभिनेता रणवीर सिंह के साथ जमकर नाचे अनुराग ठाकुर, सोशल मीडिया पर VIDEO VIRAL

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अनुराग ठाकुर बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ( Bollywood Actor Ranveer Singh  ) के साथ जमकर डांस करते हुए देखे जा रहे हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Anurag Thakur dance Video

Anurag Thakur dance Video( Photo Credit : ANI)

Anurag Thakur dance Video: यूं तो सोशल मीडिया पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ( Union Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur) के कई वीडियो वायरल ( VIDEO VIRAL )  हुए हैं, जिनमें कभी उनको सार्वजनिक रूप से कसरत करते देखा गया है तो कभी रस्सी कूदते हुए. लेकिन इस बार उनका जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ( Bollywood Actor Ranveer Singh  ) के साथ जमकर डांस करते हुए देखे जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स के बीच यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. यह वीडियो दुबई में आयोजित दुबई एक्सपो का है. 

Advertisment

फिल्म बाजीराव मस्तानी का हिट सांग बजा

दुबई एक्सपो में "द ग्लोबल रीच ऑफ इंडियन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री" ( The Global Reach of Indian Media & Entertainment Industry ) कार्यक्रम में  अनुराग ठाकुर को अभिनेता ? रणवीर के साथ संवाद करना था. रणवीर इस दौरान लाल रंग की ड्रेस पहने हुए थे. तभी उनकी फिल्म बाजीराव मस्तानी का हिट सांग बजा और उन्होंने अनुराग ठाकुर के साथ डांस करने की इच्छा जताई. रणवीर ने भी उनकी इच्छा का सम्मान किया और उनके साथ स्टेप बाई स्टेप डांस करने लगे. 

Source : News Nation Bureau

Anurag Thakur dance with Ranveer Singh Anurag Thakur video Anurag Thakur dance with Bollywood actor Ranveer Singh Anurag Thakur dance video Video Anurag Thakur dance anurag thakur news Anurag Thakur viral video अनुराग ठाकुर के डांस
      
Advertisment