Viral News: आतंक के खिलाफ गीत गाकर वायरल हुई कश्मीरी युवती, गाना सुनकर आप भी करेंगे सलाम

आतंक प्रभावित उत्तरी कश्मीर की एक युवती आतंकवाद के खिलाफ गाना गाकर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. लोग इसे नए कश्मीर की आवाज बता कर जमकर सराहना कर रहे हैं. एक यूजर उसे स्टूडियो में गाने की सलाह दी है.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
Girl11

कश्मीरी युवती( Photo Credit : News Nation)

आतंकवाद प्रभावित उत्तरी कश्मीर की एक युवती आतंकवाद के खिलाफ गाना गाकर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. लोग इसे नए कश्मीर की आवाज बता कर जमकर सराहना कर रहे हैं. एक यूजर उसे स्टूडियो में गाने की सलाह दी है. वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने युवती की आवाज से प्रभावित होकर उसे सिंगिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की सलाह दी है. एक यूजर ने लिखा है कि यह नया कश्मीर है, जो आशा और बेहतर भविष्य के सपनों से भरा हुआ है. उन्होंने आगे लिखा है कि कश्मीरी युवकों के पास असाधारण दिमाग है. मैं आशा करता हूं कि आने वाले वक्त में कश्मीर देश में सूचना प्रौद्योगिकी का हब होगा. इसके अलावा एक और यूजर लिखते हैं कि लोकतंत्र समर्थक लोगों को ये गीत उर्जा प्रदान करेगी. वहीं, कुछ लोगों से इसे कश्मीर की शक्ति करार दिया है। गौरतलब है कि कश्मीर में आतंकवादियों के संभावित खतरे को देखते हुए कोई भी इस तरह मुखर होकर बोलने की हिम्मत नहीं दिखा पाते हैं. ऐसे में इस युवती का सामने आना और गीत के जरिए आतंकवादियों को ललकारना वाकई काबिल-ए-तारीफ कदम है. इनके हौसले की जितनी भी तारीफ की जाए, उतना ही कम होग

Advertisment

Source : News Nation Bureau

jammu and kashmir terrorists jammu-kashmir Terrorists Jammu and Kashmir Pakistani terrorist kashmir terrorist killed terrorism in jammu and kashmir Jammu and Kashmir terrorism
      
Advertisment